चंडीगढ़ः भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जुलाई तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 लाख के पार पहुंच चुकी है. बात करें हरियाणा की तो प्रदेश में 29 हजार से ज्यादा लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हो चुकी है. इसके अलावा 380 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
बढ़ाई गई बेड की संख्या
प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग की नींद भी उड़ा दी है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में कोविड 19 से निपटने के लिए तैयारियां पूरी रखने को कहा है. इसके अलावा हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए बेड की संख्या भी बढ़ाई गई है. ताकि हालात अगर बिगड़ते भी हैं तो स्वास्थ्य सुविधाओं से उन्हें काबू में किया जा सके.
निजी अस्पतालों में सुविधा उपलब्ध
हालांकि हरियाणा सरकार और प्रशासन के दावों से तो लगता है कि कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मुकम्मल तैयारियां की हैं. सूबे के अलग-अलग जिलों में कोरोना मरीजों को लिए ना सिर्फ सरकारी बल्कि निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों के इलाज के लिए पूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है. निजी अस्पतालों, संस्थानों, होटल्स और धर्मशालाओं में भी कोरोना सेंटर्स बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः चंडीगढ़: बिना किरायदार खाली हुए 15% से ज्यादा घर, कमर्शियल स्पेस पर भी लगा ताला
गुरुग्राम-फरीदाबाद कोरोना हॉटस्पॉट
गुरुग्राम और फरीदाबाद हरियाणा में कोरोना हॉटस्पॉट बनकर उभरे हैं. दिल्ली एनसीआर में शामिल इन जिलों में लगातार कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. इसके अलावा सोनीपत और झज्जर में भी यही हालात हैं. अच्छी बात ये है कि जितनी तेजी से कोरोना संक्रमित बढ़ रहे हैं उतनी ही तेजी से मरीज ठीक हो रहे हैं. हरियाणा की रिकवरी रेट बाकी राज्यों की तुलना में काफी अच्छा है.
प्राइवेट संस्थान भी आरक्षित
बता दें राज्य में पंडित बीडी शर्मा PGIMS रोहतक, BPSGMC खानपुर कलां सोनीपत, कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल समेत 20 सरकारी अस्पताल हैं जहां कोविड 19 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. हरियाणा में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने निजी अस्पतालों, संस्थाओं और धर्मशालाओं को भी कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में 29 हजार पार मरीज, शुक्रवार को मिले 780 नए केस
यहां जानें किस जिले में कितने बेड उपलब्ध
- गुरुग्राम में 977 में से 218 बेड उपलब्ध हैं. यहां 658 आइसोलेशन में से 88 बेड, 86 वेंटीलेटर भी उपलब्ध हैं. यहां 8 टेस्टिंग लैब हैं.
- फरीदाबाद में कुल 5499 बेड में से कुल 262 खाली हैं. 5222 आइसोलेशन बेड में से कोई खाली नहीं हैं. 181 वेंटीलेटर उपलब्ध हैं. यहां 4 टेस्टिंग लैब हैं.
- सोनीपत में कुल 490 बेड उपलब्ध है. 441 आइसोलेशन बेड, 21 आइसीयू बेड और 28 वेंटीलेटर हैं। ये सभी उपलब्ध हैं। यहां सिर्फ दो कोविड अस्पताल हैं.
- झज्जर में 21 कोविड अस्पतालों में 279 बेड हैं. 180 आइसोलेशन बेड,49 आइसीयू बेड, 50 वेंटीलेटर हैं। ये सभी उपलब्ध हैं.. यहां 15 आइसोलेशन सेंटर हैं.
यहां मिलेगी पूरी जानकारी
हरियाणा में 181 निजी और सरकारी अस्पतालों को मिलाकर 5334 आइसोलेशन बेड उपलब्ध हैं. जिसमें आईसीयू बेड्स 1501 हैं. वेंटिलेटर्स की बात करें तो इस वक्त हरियाणा में 788 वेंटिलेटर्स उपलब्ध हैं. ये पूरी जानकारी हरियाणा स्वास्थ्य वेबसाइट पर मौजूद है. वेबसाइट पर सभी अस्पतालों सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है.