चंडीगढ़: सेक्टर 32 के पीजी में हुए हादसे के बाद चंडीगढ़ प्रशासन को लोगों की काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है. लोग साफ तौर पर ये कह रहे हैं कि अगर प्रशासन ने पहले ध्यान दिया होता तो शायद चंडीगढ़ में ऐसा हादसा ना होता, लेकिन आलोचनाओं के बीच चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर का बयान सामने आया है. जिसमें वो इन हादसों के लिए लोगों को ही जिम्मेदार ठहरा रही हैं.
सांसद किरण खेर ने लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो लोग आज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. वो खुद प्रशासन के बनाए नियमों को तोड़ते हैं. प्रशासन के सैकड़ों बार मना करने के बावजूद लोग सड़कों और गलियों पर अतिक्रमण कर लेते हैं. जिससे सड़क की चौड़ाई कम हो जाती.
किरण खेर ने आगे कहा कि प्रशासनिक अधिकारी की तरफ से ये चेतावनी भी दी जाती है कि गलियों और सड़कों पर अतिक्रमण ना किया जाए, क्योंकि हादसा होने के बाद कई बार फायर ब्रिगेड के कर्मचारी या अन्य बचाव टीम कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंच पाते. जिससे हादसे के दौरान होने वाला नुकसान बढ़ जाता है.
'लोग बिना परमिशन करते हैं अतिक्रमण'
उन्होंने कहा कि बहुत से लोग घरों के ऊपर अवैध तौर से फ्लोर बना लेते हैं. जिसकी प्रशासन की ओर से परमिशन नहीं दी जाती, लेकिन वो लोग किसी बात की परवाह किए बिना अपने घरों में अवैध निर्माण करवाते हैं और जब कोई हादसा हो जाता है तो वो प्रशासन को दोष देना शुरू कर देते हैं जो बिल्कुल भी सही नहीं है. ऐसे में अगर हाईकोर्ट इस तरह के अवैध निर्माणों को गिराने का आदेश दे देता है तो ये लोग मेरे घर के सामने आकर धरना प्रदर्शन शुरू कर देते हैं. उस समय मुझे खुद समझ में नहीं आता कि मुझे क्या करना चाहिए.
ये भी पढ़िए: हर घर की चेकिंग करना नहीं संभव, लाइसेंस देखकर ही PG दिलवाएं अभिभावक- किरण खेर
सांसद किरण खेर ने कहा कि प्रशासन अपना काम ईमानदारी से कर रहा है. लोगों को भी प्रशासन का साथ देना चाहिए और प्रशासन के नियमों को मानना चाहिए. उन्होंने ने कहा कि मैं नहीं चाहती कि चंडीगढ़ में किसी भी तरह का अवैध निर्माण किया जाए.