ETV Bharat / state

राहुल गांधी को बीजेपी सांसद किरण खेर ने बताया नासमझ, पनौती वाले बयान पर कहा- पता नहीं कब आएगी अक्ल ?

Kirron Kher on Rahul Gandhi : चंडीगढ़ में बीजेपी सांसद किरण खेर ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने पीएम के लिए राहुल गांधी के पनौती वाले बयान पर बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी नासमझ हैं. पता नहीं राहुल गांधी को कब अक्ल आएगी. वहीं किरण खेर चंडीगढ़ में अफसरशाही से भी ख़ासी नाराज़ नज़र आईं.

Kirron Kher on Rahul Gandhi PM Modi Panauti statement row angry on Chandigarh Officers Haryana News
राहुल गांधी को बीजेपी सांसद किरण खेर ने बताया नासमझ
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 25, 2023, 8:23 AM IST

Updated : Nov 25, 2023, 10:16 AM IST

राहुल गांधी को बीजेपी सांसद किरण खेर ने बताया नासमझ

चंडीगढ़ : बीजेपी सांसद किरण खेर ने पीएम मोदी के लिए राहुल गांधी के पनौती वाले बयान पर हमला बोला है. किरण खेर ने राहुल गांधी को नासमझ बताते हुए कहा कि पता नहीं कब राहुल गांधी को अक्ल आएगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अब तक तो अक्ल आ जानी चाहिए थी. अपने ही देश में अपने प्रधानमंत्री के लिए अगर ऐसे बयान देते हैं तो सुनकर अफसोस होता है.

अफसरशाही से नाराज बीजेपी सांसद किरण खेर : सांसद किरण खेर ने अफसरशाही पर भी खुलकर बात की. उन्होंने चंडीगढ़ के विकास को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि चंडीगढ़ पूर्ण राज्य नहीं बल्कि यूनियन टेरिटरी है . उन्होंने अपनी कई कोशिशों से शहर के कई काम करवाए हैं, लेकिन चंडीगढ़ में अफसरशाही हावी रहती है. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के कुछ अफसर काम को होने ही नहीं देते हैं. वे शहर में लोगों के लिए कुछ काम करते जाती हैं तो कुछ अफसर रोड़े बन जाते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे अफसरों से भगवान बचाए. चंडीगढ़ में लाल डोरे के बाहर बने मकानों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वे लाल डोरे के बारे में पिछले 10 साल से बोल रही हैं, लेकिन प्रशासन कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है. वहां रिहायशी मकान बनते चले गए. अब उन्हें रेगुलराइज़ कर देना चाहिए. पता नहीं क्यों नहीं करते, क्या समस्या हैं. कोई अफसर इस पर ध्यान नहीं देता है.

देर आए दुरुस्त आए : बीजेपी सांसद किरण खेर ने चंडीगढ़ की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी पर बोलते हुए कहा कि चंडीगढ़ के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लेकिन अब लोगों के हित में फैसला लिया गया है, देर आए दुरुस्त आए

ये भी पढ़ें : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की मांग

राहुल गांधी को बीजेपी सांसद किरण खेर ने बताया नासमझ

चंडीगढ़ : बीजेपी सांसद किरण खेर ने पीएम मोदी के लिए राहुल गांधी के पनौती वाले बयान पर हमला बोला है. किरण खेर ने राहुल गांधी को नासमझ बताते हुए कहा कि पता नहीं कब राहुल गांधी को अक्ल आएगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अब तक तो अक्ल आ जानी चाहिए थी. अपने ही देश में अपने प्रधानमंत्री के लिए अगर ऐसे बयान देते हैं तो सुनकर अफसोस होता है.

अफसरशाही से नाराज बीजेपी सांसद किरण खेर : सांसद किरण खेर ने अफसरशाही पर भी खुलकर बात की. उन्होंने चंडीगढ़ के विकास को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि चंडीगढ़ पूर्ण राज्य नहीं बल्कि यूनियन टेरिटरी है . उन्होंने अपनी कई कोशिशों से शहर के कई काम करवाए हैं, लेकिन चंडीगढ़ में अफसरशाही हावी रहती है. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के कुछ अफसर काम को होने ही नहीं देते हैं. वे शहर में लोगों के लिए कुछ काम करते जाती हैं तो कुछ अफसर रोड़े बन जाते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे अफसरों से भगवान बचाए. चंडीगढ़ में लाल डोरे के बाहर बने मकानों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वे लाल डोरे के बारे में पिछले 10 साल से बोल रही हैं, लेकिन प्रशासन कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है. वहां रिहायशी मकान बनते चले गए. अब उन्हें रेगुलराइज़ कर देना चाहिए. पता नहीं क्यों नहीं करते, क्या समस्या हैं. कोई अफसर इस पर ध्यान नहीं देता है.

देर आए दुरुस्त आए : बीजेपी सांसद किरण खेर ने चंडीगढ़ की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी पर बोलते हुए कहा कि चंडीगढ़ के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लेकिन अब लोगों के हित में फैसला लिया गया है, देर आए दुरुस्त आए

ये भी पढ़ें : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की मांग

Last Updated : Nov 25, 2023, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.