ETV Bharat / state

हर घर की चेकिंग करना नहीं संभव, लाइसेंस देखकर ही PG दिलवाएं अभिभावक- किरण खेर

पीजी हादसे में बीजेपी सांसद किरण खेर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज चंडीगढ़ के हर घर में पीजी खोल दिए गए हैं. जिस वजह से हर घर की जांच करना प्रशासन के लिए संभव नहीं है. परिजन पीजी का लाइसेंस देखकर ही बच्चों को पीजी दिलाएं.

बीजेपी सांसद किरण खेर
बीजेपी सांसद किरण खेर
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 4:36 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 4:42 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के पीजी हादसे पर सांसद किरण खेर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस हादसे में तीन बच्चियों की मौत का उन्हें गहरा दुख है. इन बच्चों के रूप में उन्होंने बहुत सी प्रतिभा को हमेशा के लिए खो दिया. ये तीनों बच्चियां बहुत ही प्रतिभाशाली थी. इन बच्चों के जाने का हम सब को बहुत दुख है.

इसके साथ ही सांसद ने कहा चंडीगढ़ में पीजी कल्चर बहुत ज्यादा बढ़ चुका है. हर कोई अपने घरों में पीजी खोल कर बैठा है, ऐसे में प्रशासन की ओर से हर घर की जांच करना संभव नहीं है, इसलिए मैं बच्चों के माता-पिता से भी आग्रह करना चाहूंगी कि जब अपने बच्चों को चंडीगढ़ में पीजी दिलवाने के लिए आए तो वो पीजी का लाइसेंस देखकर ही उन्हें वो पीजी दिलवाए. पीजी में हर सुविधा को देखें-परखे फिर ही पीजी दिलवाएं.

चंडीगढ़ पीजी हादसे पर किरण खेर का बयान

'पीजी की समस्या हो रही विक्राल'

वहीं उन्होंने पीजी मालिकों से भी नियम का पालन करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सभी पीजी मालिकों को नियमों का पालन करना चाहिए. इसके अलावा पूर्व रेल मंत्री और कांग्रेस नेता पवन बंसल ने कहा कि ये समस्या नई नहीं है, बल्कि बहुत पुरानी है.चंडीगढ़ में इसको लेकर कभी गंभीरता नहीं दिखाई गई, जिससे ये समस्या आज इतना बड़ा रूप ले चुकी है. जिस वजह से आज जो हादसा हो गया, लेकिन अब प्रशासन को इस हादसे से सीख लेने की जरूरत है.

ये भी पढ़िए: इन किसानों को नहीं मिला PM फसल बीमा योजना का लाभ, अब सीएम ने मदद का दिया आश्वासन

आपको बता दें कि बीते शनिवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 32 में पीजी में अचानक आग लग गई थी, जिसमें पीजी में रहने वाली तीन लड़कियों की मौत हो गई थी. जिसके बाद चंडीगढ़ में अवैध तौर पर चल रहे पीजी का मुद्दा गरमा गया है. प्रशासन की ओर से लगातार ये बयान दिया जा रहा है कि चंडीगढ़ में अवैध तौर पर चल रहे पीजी पर कार्रवाई की जाएगी.

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के पीजी हादसे पर सांसद किरण खेर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस हादसे में तीन बच्चियों की मौत का उन्हें गहरा दुख है. इन बच्चों के रूप में उन्होंने बहुत सी प्रतिभा को हमेशा के लिए खो दिया. ये तीनों बच्चियां बहुत ही प्रतिभाशाली थी. इन बच्चों के जाने का हम सब को बहुत दुख है.

इसके साथ ही सांसद ने कहा चंडीगढ़ में पीजी कल्चर बहुत ज्यादा बढ़ चुका है. हर कोई अपने घरों में पीजी खोल कर बैठा है, ऐसे में प्रशासन की ओर से हर घर की जांच करना संभव नहीं है, इसलिए मैं बच्चों के माता-पिता से भी आग्रह करना चाहूंगी कि जब अपने बच्चों को चंडीगढ़ में पीजी दिलवाने के लिए आए तो वो पीजी का लाइसेंस देखकर ही उन्हें वो पीजी दिलवाए. पीजी में हर सुविधा को देखें-परखे फिर ही पीजी दिलवाएं.

चंडीगढ़ पीजी हादसे पर किरण खेर का बयान

'पीजी की समस्या हो रही विक्राल'

वहीं उन्होंने पीजी मालिकों से भी नियम का पालन करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सभी पीजी मालिकों को नियमों का पालन करना चाहिए. इसके अलावा पूर्व रेल मंत्री और कांग्रेस नेता पवन बंसल ने कहा कि ये समस्या नई नहीं है, बल्कि बहुत पुरानी है.चंडीगढ़ में इसको लेकर कभी गंभीरता नहीं दिखाई गई, जिससे ये समस्या आज इतना बड़ा रूप ले चुकी है. जिस वजह से आज जो हादसा हो गया, लेकिन अब प्रशासन को इस हादसे से सीख लेने की जरूरत है.

ये भी पढ़िए: इन किसानों को नहीं मिला PM फसल बीमा योजना का लाभ, अब सीएम ने मदद का दिया आश्वासन

आपको बता दें कि बीते शनिवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 32 में पीजी में अचानक आग लग गई थी, जिसमें पीजी में रहने वाली तीन लड़कियों की मौत हो गई थी. जिसके बाद चंडीगढ़ में अवैध तौर पर चल रहे पीजी का मुद्दा गरमा गया है. प्रशासन की ओर से लगातार ये बयान दिया जा रहा है कि चंडीगढ़ में अवैध तौर पर चल रहे पीजी पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 24, 2020, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.