चंडीगढ़: सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने बुधवार को चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने खट्टर सरकार को कई मोर्चे पर घेरा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किरण चौधरी ने कहा कि ये सरकार 585 जमीन को डी नोटिफाई करने के चक्कर में है. लेकिन दुर्भाग्य की बात तो ये है कि सरकार ने हरियाणा के हितों के साथ बड़ा खिलवाड़ किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा लैंड प्रिजर्वेशन संशोधित बिल जो सरकार सदन में लाई उसका पूरे विपक्ष ने विरोध किया.
किरण चौधरी ने दावा किया कि इस बिल के माध्यम से सरकार बिल्डर्स को फायदा पहुंचाना चाहती है. अरावली इको सेंसिटीवीटी जोन है. अगर इसके साथ कोई छेड़छाड़ की गई तो पर्यावरण पर इसके दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं.उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं को पनपाने के लिए ये बिल लाया जा रहा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में किरण चौधरी ने कहा कि ये एनसीजेड जोन था. लेकिन सरकार ने एंटी इन्वायरनमेंट फैसला लिया है. ये जमीन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को दी गई थी. हमारे समय में हरियाणा में 7 फीसदी फॉरेस्ट लैंड था, लेकिन अब सड़कें चौड़ी हो रही हैं, जिस वजह से फॉरेस्ट लैंड खत्म होता जा रहा है.