चंडीगढ़: हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं. अगर इसी तरह कोरोना का संक्रमण बढ़ता रहा तो खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन अगले साल के लिए टाला जा सकता है. संदीप सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों का स्वास्थ्य हमारे लिए प्राथमिकता है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में बुधवार को रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू के समय में हुआ बदलाव
उन्होंने कहा कि जिस तरह कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, अगर यही स्थिति रही तो इस आयोजन को होस्ट करना मुश्किल होगा. इसलिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स को अगले साल तक टाला जा सकता है. हमें इतने बड़े आयोजन के लिए दूसरा वैकल्पिक प्लान बना कर भी चलना होगा.
इसके लिए खेल मंत्री ने अधिकारियों को कहा है. इसको लेकर सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की जाएगी. बता दें कि हरियाणा के दर्जन भर से ज्यादा पैरा खिलाड़ियों ने खेल मंत्री संदीप सिंह से मुलाकात की. पैरा खिलाड़ियों ने सरकारी नौकरियों में सामान्य खिलाड़ियों की तर्ज पर नौकरियां दिए जाने की मांग की.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में नहीं लगेगा लॉकडाउन, श्रमिक हरियाणा से पलायन ना करें: सीएम मनोहर लाल
पैरा खिलाड़ियों ने कहा कि खुद मुख्यमंत्री और खेल मंत्री ने फरवरी में बातचीत के दौरान पैरा खिलाड़ियों को सामान्य खिलाड़ियों की तर्ज पर नौकरी देने का आश्वाशन दिया था, पैरा खिलाड़ी रीना ने कहा कि मुख्यमंत्री और खेल मंत्री के आश्वासन के बाद ही भी अब तक नई खेल नीति में कोई संशोधन नहीं किया जा रहा है. नई खेल नीति में पैरा ओलपिक खिलाड़ियों के साथ भेदभाव किया गया है.
खेल नीति 2021 में संसोधन करने का आश्वाशन भी दिया गया था, जबकि 9 मार्च को बिना किसी संसोधन के खेल विभाग द्वारा कुल 15 खिलाड़ियों को नौकरी दी गई है. पैरा खिलाड़ियों ने कहा कि हमें सिर्फ आश्वाशन ही मिला है. हालांकि पैरा खिलाड़ी ने दावा किया कि खेल मंत्री ने उनके साथ गुस्से से बात की.
वहीं खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि सरकार ने पहले ही इस बारे में घोषणा की हुई है. इसमें अभी कुछ समय लगेगा. उन्होंने कहा कि खेल विभाग की तरफ से खिलाड़ियों को एक लेटर जारी किया गया. जिसमें नई खेल नीति के तहत फार्म भरने को कहा गया है. क्योंकि अभी तक सरकार ने नई नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है.