चंडीगढ़: इनेलो के चार विधायक जिन पर जननायक जनता पार्टी को सपोर्ट करने का आरोप है. उन्होंने विधानसभा को अपना स्पष्टीकरण बंद लिफाफे में भेज दिया. आखिर इस बंद लिफाफे में उन विधायकों द्वारा जवाब में क्या कहा गया. इसके बारे में हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान विधानसभा के आगामी मॉनसून सत्र पर भी चर्चा हुई.
कंवरपाल गुर्जर ने नेता प्रतिपक्ष की खाली पड़ी कुर्सी पर बोलते हुए कहा कि उनकी ओर से कांग्रेस को बहुत पहले पत्र जारी कर दिया गया था. जिस पर अब कांग्रेस पार्टी को फैसला लेना है. उन्होंने उम्मीद जताई कि मॉनसून सत्र से पहले कांग्रेस इस पद के लिए किसी योग्य विधायक को चुन सकती है.