चंडीगढ़: एक ओर सुशांत सिंह राजपूत केस में जहां ड्रग्स की एंट्री हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को भी एक ड्रग्स केस ने हिलाकर रख दिया है. इस केस का नाम है सैंडलवुड ड्रग्स स्कैंडल. जिसमें अभी तक कई बड़े-बड़े लोगों के नाम सामने आ चुके हैं.
ये केस कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ड्रग्स केस या सैंडलवुड ड्रग्स केस के नाम से जाना जा रहा है. दरअसल, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को 'सैंडलवुड फिल्म इंडस्ट्री' भी कहते हैं. इस केस में कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी और कन्नड़ एक्ट्रेस संजना गलरानी को भी कर्नाटक पुलिस हिरासत में ले चुकी है.
वहीं, शुक्रवार को रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी सहित 6 लोगों की पुलिस कस्टडी 14 सितंबर तक बढ़ा दी गई है. कम लोगों को ये पता होगा कि रागिनी द्विवेदी का नाता हरियाणा से है. रागिनी द्विवेदी का पूरा परिवार हरियाणा के रेवाड़ी जिले का रहने वाला है.
एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी का हरियाणा से रिश्ता
24 मई 1990 को जन्मी रागिनी द्विवेदी कन्नड़ सिनेमा में अपना काफी नाम कमा चुकी हैं. उनका जन्म बेंगलुरु में हुआ था, लेकिन उनका परिवार हरियाणा के रेवाड़ी जिले का रहने वाला है. उनके पिता राकेश कुमार भारतीय सेना में कर्नल पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. कन्नड़ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी के दादा रेवाड़ी में रेलवे गार्ड की नौकरी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा से जुड़े सैंडलवुड ड्रग्स केस के तार, आरोपी आदित्य अग्रवाल गिरफ्तार
बता दें कि बेंगलुरु शहर में हाई-प्रोफाइल पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करने के लिए ऐक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को कर्नाटक सिटी पुलिस ने पिछले शुक्रवार को हिरासत में लिया था. रागिनी द्विवेदी के घर पर छापा मारा गया था. 3 घंटे तक चली इस छापेमारी के बाद उनका मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया था.
13 आरोपी और 5 की गिरफ्तारी
इस मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी लोगों के नाम सामने आते गए. मामले में ऐक्टर विवेक ओबरॉय के साले और कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा के बेटे आदित्य अल्वा का नाम भी आया है. अभी तक इस मामले में कुल 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है और 5 की गिरफ्तारी हो चुकी है.
पुलिस इस मामले में पार्टी की योजना बनाने वाले वीरेन खन्ना, कथित रूप से ड्रग पहुंचाने वाले लूम पेपर सांबा, राहुल टोंसे, प्रशांत रंका और नियाज अहमद को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस को अब पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा के बेटे आदित्य अल्वा की तलाश है, जिसे पुलिस ने आरोपित नंबर छह बताया है.