ETV Bharat / state

हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा के 'कल्लो' गाने को मिले 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज, 3 लाख से ज्यादा मिल चुके लाइक - हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा

Kallo Haryanvi Song: हरियाणवी सिंगर और डांसर अजय हुड्डा का कल्लो गाने ने इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है. कल्लो नाम का ये गाना वत्स रिकॉर्ड नाम के यूट्यूब चैनल पर 6 नवंबर को अपलोड किया गया था. इस सुपरहिट गाने को कोमल चौधरी और हजीत दीवाना ने गाया है. संगीत का म्यूजिक गुलशन म्यूजिक ने दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 16, 2023, 8:53 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री अब बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को टक्कर देती नजर आ रही है. हरियाणवी कलाकार अब इतने मशहूर हो चुके हैं कि उनके गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं. फैन बेसब्री से अपने स्टार के गानों का इंतजार करते हैं. ऐसा ही हरियाणवी सिंगर और डांसर अजय हुड्डा का कल्लो गाना है. जिसने इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है.

कल्लो नाम का ये गाना वत्स रिकॉर्ड नाम के यूट्यूब चैनल पर 6 नवंबर को अपलोड किया गया था. इस सुपरहिट गाने को कोमल चौधरी और हजीत दीवाना ने गाया है. संगीत का म्यूजिक गुलशन म्यूजिक ने दिया है. इसी गाने को अजय हुड्डा ने ही लिखा. अजय हुड्डा और प्रिंसी इस गाने के लीड रोल में हैं. अजय हुड्डा इस समय सबसे लोकप्रिय हरियाणवी गायक, डांसर, स्टेज परफॉर्मर और अभिनेता हैं.

हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में वो एक पॉपुलर नाम हैं. अजय हुड्डा का जन्म झज्जर जिले के जलमाना गांव में हुआ. फिलहाल वो रोहतक में रहते हैं. अजय हुड्डा ने साल 2012 से अपना संगीत करियर शुरू किया. अनूठी शैली और दमदार आवाज की वजह से वो जल्द ही हरियाणवी म्यूजिक की दुनिया में छा गए. अजय गायक के साथ गीतकार और जबरदस्त डांसर भी हैं.

अजय हुड्डा ने अपने हरियाणवी गानों की बदौलत खूब ख्याति हासिल की है. हरियाणा के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में उनके गाने जबरदस्त हिट होते हैं. उनके कुछ हिट गानों की बात करें तो बहू काले की, सॉलिड बॉडी, ब्याह दी अनपढ़ हाली के, घाघरा और 'गिरकानी मरजानी' शामिल हैं. उनके 4 गाने 600 मिलियन से ज्यादा यूट्यूब पर देखे जा चुके हैं. उन्हें बेस्ट लाइव स्टेज परफॉर्मर का अवॉर्ड भी मिल चुका है.

चंडीगढ़: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री अब बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को टक्कर देती नजर आ रही है. हरियाणवी कलाकार अब इतने मशहूर हो चुके हैं कि उनके गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं. फैन बेसब्री से अपने स्टार के गानों का इंतजार करते हैं. ऐसा ही हरियाणवी सिंगर और डांसर अजय हुड्डा का कल्लो गाना है. जिसने इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है.

कल्लो नाम का ये गाना वत्स रिकॉर्ड नाम के यूट्यूब चैनल पर 6 नवंबर को अपलोड किया गया था. इस सुपरहिट गाने को कोमल चौधरी और हजीत दीवाना ने गाया है. संगीत का म्यूजिक गुलशन म्यूजिक ने दिया है. इसी गाने को अजय हुड्डा ने ही लिखा. अजय हुड्डा और प्रिंसी इस गाने के लीड रोल में हैं. अजय हुड्डा इस समय सबसे लोकप्रिय हरियाणवी गायक, डांसर, स्टेज परफॉर्मर और अभिनेता हैं.

हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में वो एक पॉपुलर नाम हैं. अजय हुड्डा का जन्म झज्जर जिले के जलमाना गांव में हुआ. फिलहाल वो रोहतक में रहते हैं. अजय हुड्डा ने साल 2012 से अपना संगीत करियर शुरू किया. अनूठी शैली और दमदार आवाज की वजह से वो जल्द ही हरियाणवी म्यूजिक की दुनिया में छा गए. अजय गायक के साथ गीतकार और जबरदस्त डांसर भी हैं.

अजय हुड्डा ने अपने हरियाणवी गानों की बदौलत खूब ख्याति हासिल की है. हरियाणा के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में उनके गाने जबरदस्त हिट होते हैं. उनके कुछ हिट गानों की बात करें तो बहू काले की, सॉलिड बॉडी, ब्याह दी अनपढ़ हाली के, घाघरा और 'गिरकानी मरजानी' शामिल हैं. उनके 4 गाने 600 मिलियन से ज्यादा यूट्यूब पर देखे जा चुके हैं. उन्हें बेस्ट लाइव स्टेज परफॉर्मर का अवॉर्ड भी मिल चुका है.

ये भी पढ़ें- हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार का गाना 'बन ठन के' सोशल मीडिया पर मचा रहा बवाल, हफ्ते भर में 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज

ये भी पढ़ें- इंस्टा रील्स से लेकर डांस फ्लोर तक 'आग' लगा रहा सपना चौधरी का Jale 2 गाना, 3 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज

ये भी पढ़ें- प्रांजल दहिया स्टारर 'काले कागज' गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, महज 24 घंटे में मिले 12 लाख से ज्यादा व्यूज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.