चंडीगढ़: देशभर में 12 सितंबर से 40 नई स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे बाेर्ड के अधिकारियों की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है. दिल्ली-भिवानी रूट पर गोरखधाम स्पेशल ट्रेन का संचालित होने के बाद 12 सितंबर से भिवानी-कानपुर-भिवानी प्रतिदिन स्पेशल गाड़ी कालिंदी एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया जाएगा.
रेलवे प्रशासन के अनुसार ट्रेन में रिजर्वेशन कराए हुए यात्रियों को ही सफर करने की अनुमति दी जाएगी. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार ट्रेन नंबर 04724 कालिंदी एक्सप्रेस शाम 6 बजकर 35 मिनट पर भिवानी से चलेगी जाे रोहतक, दिल्ली, गाजियाबाद, फर्रुखाबाद होते हुए कानपुर के लिए रवाना होगी.
दूसरी ओर से ट्रेन नंबर 04723 कालिंदी एक्सप्रेस शाम 5 बजकर 25 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह दिल्ली, रोहतक होते हुए भिवानी जंक्शन पहुंचेगी.
ट्रेन का इन जगहों पर हाेगा ठहराव
- भिवानी जंक्शन, खरक, कलानौर कलां
- लाहली, रोहतक, सांपला, बहादुरगढ़
- शकूरबस्ती, दिल्ली किशनगंज, दिल्ली जं.
- शाहदरा, गाजियाबाद, अलीगढ़ जं.
- टूंडला, फिरोजपुर, शिकोहाबाद
- मैनपुरी, भोगॉव, फरूखाबाद, फतेहगढ़
- कमलगंज, गुरसहायगंज, कन्नौज
- बिल्हौर, बर्राजपुर, कानपुर, अनवरगंज और कानपुर सेंट्रल
इस रेलसेवा में एक फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, एक थर्ड एसी, चार द्वितीय शयनयान, आठ द्वितीय साधारण श्रेणी व दाे गार्ड डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे हाेंगे.
आरपीएफ स्टाफ रहेगा तैनात
भिवानी जंक्शन आरपीएफ इंचार्ज उषा निरंकारी ने बताया कि 12 सितंबर से संचालित होने जा रही कालिंदी एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी के आगमन और प्रस्थान के दौरान यात्रियों की सुरक्षा, कोविड-19 नियमों की पालना के लिए आरपीएफ स्टाफ तैनात रहेगा. इसके अलावा गाड़ी में भी आरपीएफ स्टाफ होगा जो रोहतक जंक्शन तक जाएगा.