चंडीगढ़: हरियाणा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कृषि बीमा योजना कंपनी ने क्लस्टर 2 में फसलों का बीमा करने से इंकार किया है. इसको लेकर विपक्षी नेता सरकार पर हमला कर रहे हैं. दरअसल, किसान अपनी फसलों के बीमा के लिए प्रीमियम भर चुके थे लेकिन कंपनी ने फसल का बीमा नहीं किया. इस मामले में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है. जिन किसानों ने प्रीमियम भरा है, उन किसानों की फसलों का अब सरकार बीमा करेगी. इस बारे में विभाग ने मीटिंग कर ली है.
खाद को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश में खाद की कमी नहीं होगी. सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में खाद मौजूद है. खाद को लेकर केंद्र से भी बातचीत हो चुकी है. जरूरत पड़ने पर केंद्र की ओर से भी खाद मुहैया कराई जाएगी. इसके अलावा, बाजरे की खरीद को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि बाजरे की खरीद निर्धारित एमएसपी से कम में हो रही है, लेकिन सरकार भावांतर के जरिए किसानों को पैसा देगी. उन्होंने कहा कि किसानों को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. अभी तक 10 हजार मीट्रिक टन बाजरे की खरीद हो चुकी है.
धान की खरीद को लेकर कृषि मंत्री कहा कि हम इस बार धान की खरीद जल्दी शुरू करना चाहते हैं. हमारी कोशिश है कि हम 20 सितंबर से धान की खरीद शुरू करें. ताकि जिन किसानों की धान तैयार हो चुकी है, वह उसे मंडियों में ला सके. इसके लिए हमने केंद्र सरकार से परमिशन मांगी है. केंद्र से परमिशन मिलते ही हम धन की खरीद शुरू कर देंगे.