चंडीगढ़: हरियाणा में सभी राजनीतिक दलों ने 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऐसे में हरियाणा में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेजेपी की क्या तैयारियां हैं और गठबंधन को लेकर चल रही तरह-तरह की बातों पर जेजेपी नेताओं की क्या राय है. इन तमाम मुद्दों पर ईटीवी भारत ने जननायक जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह से खास बातचीत की. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वे गठबंधन धर्म का पालन कर रहे हैं और चाहते हैं कि भविष्य में भी यह गठबंधन जारी रहे. हालांकि उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की इच्छा पर भी निर्भर करता है.
हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी ने बीजेपी के साथ 5 सालों के लिए गठबंधन किया है और वे इसके लिए प्रतिबद्ध हैं और गठबंधन बहुत अच्छे से चल रहा है. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत रूटीन की बातें हैं. जहां तक आगे चुनाव लड़ने की बात है तो हम मिल बैठकर इस पर चर्चा करेंगे.
जेजेपी चाहती है गठबंधन आगे बढ़े: जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि वे इसी के पक्षधर हैं कि मिल बैठकर गठबंधन को आगे बढ़ाया जाए, फिर चुनाव किसी भी स्तर के हो. इस दौरान उन्होंने हरियाणा में नगर निगम चुनाव को भी बीजेपी गठबंधन के साथ ही लड़ने की इच्छा जताई. हालांकि उन्होंने कहा कि इस का निर्णय बीजेपी पर भी निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि जहां तक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने दुष्यंत चौटाला के नाम के आगे से डिप्टी सीएम हटाने की बात की है, वह चुटकी भी हो सकती है.
पढ़ें : विधानसभा चुनाव 2024 से पहले शुरू हुआ दल बदल का दौर, कांग्रेस ने बनाई ये रणनीति
हर पार्टी चाहती है मुख्यमंत्री पद: इस दौरान उन्होंने कहा कि हर पार्टी के कार्यकर्ता और नेता चाहते हैं कि उनका नेता मुख्यमंत्री बने. इस दौरान उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वे यह बात किसी के विरोध के लिए नहीं कह रहे हैं. बल्कि इसलिए कहते हैं कि अपने आप को और ताकतवर और मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन बीजेपी के साथ अच्छे से चल रहा है और आगे की बात आगे देखेंगे.
चुनाव के लिए जेजेपी तैयार : आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में हरियाणा जेजेपी अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि जननायक जनता पार्टी कभी मैदान से बाहर नहीं आती है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के बारे में एक कहावत मशहूर है कि हमारी कार्यकर्ताओं की फौज कभी बेरकों में नहीं जाती है. उन्होंने बताया कि जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अभी हरियाणा के सभी 22 जिलों का दौरा किया है और वे खुद भी उनके साथ थे.
इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ उनकी पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर चर्चा हुई. जेजेपी को कैसे मजबूत किया जाए इस को लेकर भी बातचीत हुई है. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी अब जल्द ही लोगों के बीच जाने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि उनकी पार्टी अन्य पार्टियों से ज्यादा आम जन के बीच में है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व सभी दलों में अन्य दलों के नेताओं का आना-जाना लगा रहता है.
चुनाव पूर्व नेताओं की आवाजाही आम बात: कांग्रेस छोड़कर भी कई नेता अन्य दलों में जा रहे हैं. हमारी पार्टी में भी कई अन्य दलों से नेता शामिल हो रहे हैं. वे कहते हैं कि नेताओं का पार्टी में आना जाना सामान्य बात है, और इसका आगामी चुनाव में कोई बहुत बड़ा असर नहीं पड़ने वाला है. राहुल गांधी के मामले पर कांग्रेस पार्टी के विरोध पर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि कोर्ट के मामले पर किसी भी राजनीतिक पार्टी या किसी अन्य सदस्य का प्रतिक्रिया देना सही नहीं है.
पढ़ें : सिरसा जिला परिषद चेयरमैन कर्ण चौटाला ने डीसी को सौंपा ज्ञापन, बारिश से बर्बाद फसल के मुआवजे की मांग
सरकार करेगी नुकसान की भरपाई : हालांकि कांग्रेस पार्टी भी अपने समय में विरोधी दलों के साथ इस तरह की चीजें करती रही थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर आम जन की सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रही है और इस तरह का प्रयास हर राजनीतिक पार्टी करती है. हाल ही में हरियाणा में बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों के मुद्दे पर जेजेपी का पक्ष रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि जब प्रदेश में ओलावृष्टि हुई तो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने इस पर अपना बयान दिया था कि किसानों के नुकसान की भरपाई की जाएगी. इसके साथ ही सरकार स्पेशल गिरदावरी भी करा रही है. उन्होंने कहा कि किसानों के हुए नुकसान की भरपाई सरकार करेगी.