ETV Bharat / state

JJP Rally in Haryana: बीजेपी के बाद जेजेपी का ऐलान, 10 लोकसभा सीटों पर हर महीने होगी 2 रैली, इस दिन से होगा आगाज - JJP Chief General Secretary Digvijay Chautala

बीजेपी के ऐलान के बाद अब जननायक जनता पार्टी ने भी प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चुनावी रैली (JJP Rally in Haryana) का ऐलान कर दिया है. जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि प्रदेश की सभी लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी हर महीने 2 विशाल रैलियां करेंगी.

JJP Chief General Secretary Digvijay Chautala
JJP rally in Julana
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 10:30 PM IST

सोनीपत: जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला (JJP General Secretary Digvijay Chautala) ने कहा कि जुलाना में 2 जुलाई को होने वाली रैली से जेजेपी अपने मिशन 2024 का आगाज करेगी. इस मिशन के तहत जेजेपी हरियाणा की सभी 10 सीटों पर हर महीने दो ऐतिहासिक रैलियां करेगी. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी मोड में आने का आह्वान करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता रैली को सफल बनाने के लिए कमर कस लें और तैयारियों में जुट जाएं. दिग्विजय चौटाला बुधवार को सोनीपत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में जेजेपी की विजय संकल्प रैली, डिप्टी सीएम बोले- मारुति प्लांट से आएगी रोजगार की क्रांति, गठबंधन पर भी दी प्रतिक्रिया

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अब समय आ गया है कि उत्साह के साथ चुनावी मोड में आया जाए. उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष की शुरुआत हो चुकी है इसलिए अब जेजेपी को भी कमर कसकर मैदान में उतरना होगा. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अधिकाधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करें और इसके लिए जरूरी है कि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाए. दिग्विजय ने कहा कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री के रूप में दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के विकास को नए आयाम दिए हैं. उन्होंने कहा कि गठबंधन में रहते हुए अपने किए चुनावी वादों को पूरा करवाया है. साथ ही गठबंधन धर्म को भी पूरी ईमानदारी के साथ निभाया है. दिग्विजय ने कहा कि आज भी गठबंधन मजबूती के साथ कायम है.

JJP rally in Julana
पार्टी के कार्यक्रम के दौरान दिग्विजय सिंह.

ये भी पढ़ें- जेजेपी ने फरीदाबाद से किया मिशन 2024 का आगाज, ज्यादा विधायक जिताकर सीएम बनाने की अपील

इस दौरान वरिष्ठ जेजेपी नेता डॉक्टर केसी बांगड़ ने कहा कि जेजेपी कार्यकर्ताओं ने हर रैली को ऐतिहासिक रूप देने का कार्य किया है. साल 2018 में जेजेपी का उदय हुआ तब विपक्षी बस यही कहते थे कि यह नया संगठन है अभी राजनीतिक गलियारे में कुछ नहीं कर सकता लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं ने दिन-रात पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्य किया और विधानसभा चुनाव के दौरान विपक्षी पार्टियों को दिखा दिया कि हम और हमारा संगठन क्या कर सकता है.

JJP rally in Julana
2 जुलाई से जेजेपी चुनावी रैलियों का आगाज करने जा रही है.

आपको बता दें कि हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार है. दोनों दलों में गठबंधन को लेकर खींचतान चल रही है. हलांकि 2019 में ये गठबंधन चुनाव के बाद हुआ था. इसलिए माना जा रहा है कि 2024 के विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी दोनो पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी. बीजेपी के हरियाणा अध्यक्ष ओपी धनखड़ समेत कई बड़े नेता कह चुके हैं कि हम सभी सीटों के लिए अपनी तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बोले, 'हरियाणा में BJP अकेले लड़ेगी चुनाव', JJP से गठबंधन और वर्तमान MLA को टिकट पर कही ये बात

सोनीपत: जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला (JJP General Secretary Digvijay Chautala) ने कहा कि जुलाना में 2 जुलाई को होने वाली रैली से जेजेपी अपने मिशन 2024 का आगाज करेगी. इस मिशन के तहत जेजेपी हरियाणा की सभी 10 सीटों पर हर महीने दो ऐतिहासिक रैलियां करेगी. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी मोड में आने का आह्वान करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता रैली को सफल बनाने के लिए कमर कस लें और तैयारियों में जुट जाएं. दिग्विजय चौटाला बुधवार को सोनीपत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में जेजेपी की विजय संकल्प रैली, डिप्टी सीएम बोले- मारुति प्लांट से आएगी रोजगार की क्रांति, गठबंधन पर भी दी प्रतिक्रिया

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अब समय आ गया है कि उत्साह के साथ चुनावी मोड में आया जाए. उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष की शुरुआत हो चुकी है इसलिए अब जेजेपी को भी कमर कसकर मैदान में उतरना होगा. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अधिकाधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करें और इसके लिए जरूरी है कि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाए. दिग्विजय ने कहा कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री के रूप में दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के विकास को नए आयाम दिए हैं. उन्होंने कहा कि गठबंधन में रहते हुए अपने किए चुनावी वादों को पूरा करवाया है. साथ ही गठबंधन धर्म को भी पूरी ईमानदारी के साथ निभाया है. दिग्विजय ने कहा कि आज भी गठबंधन मजबूती के साथ कायम है.

JJP rally in Julana
पार्टी के कार्यक्रम के दौरान दिग्विजय सिंह.

ये भी पढ़ें- जेजेपी ने फरीदाबाद से किया मिशन 2024 का आगाज, ज्यादा विधायक जिताकर सीएम बनाने की अपील

इस दौरान वरिष्ठ जेजेपी नेता डॉक्टर केसी बांगड़ ने कहा कि जेजेपी कार्यकर्ताओं ने हर रैली को ऐतिहासिक रूप देने का कार्य किया है. साल 2018 में जेजेपी का उदय हुआ तब विपक्षी बस यही कहते थे कि यह नया संगठन है अभी राजनीतिक गलियारे में कुछ नहीं कर सकता लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं ने दिन-रात पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्य किया और विधानसभा चुनाव के दौरान विपक्षी पार्टियों को दिखा दिया कि हम और हमारा संगठन क्या कर सकता है.

JJP rally in Julana
2 जुलाई से जेजेपी चुनावी रैलियों का आगाज करने जा रही है.

आपको बता दें कि हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार है. दोनों दलों में गठबंधन को लेकर खींचतान चल रही है. हलांकि 2019 में ये गठबंधन चुनाव के बाद हुआ था. इसलिए माना जा रहा है कि 2024 के विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी दोनो पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी. बीजेपी के हरियाणा अध्यक्ष ओपी धनखड़ समेत कई बड़े नेता कह चुके हैं कि हम सभी सीटों के लिए अपनी तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बोले, 'हरियाणा में BJP अकेले लड़ेगी चुनाव', JJP से गठबंधन और वर्तमान MLA को टिकट पर कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.