ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में हुई जेजेपी विधायक दल की बैठक, नहीं पहुंचे ये 3 विधायक, सभी 90 सीटों के लिए पार्टी ने किया बड़ा ऐलान - जेजेपी विधायक दल की बैठक

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जोरशोर से मैदान में उतर चुकी हैं. प्रदेश में बैठकों का दौर भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को चंडीगढ़ में जेजेपी विधायक दल की बैठक (JJP Legislature Party Meeting) हुई. इस बैठक में जेजेपी ने चुनाव को लेकर रणनीति पर मंथन किया. पार्टी ने प्रदेश की सभी 10 लोकसभा और 90 विधानसभा सीटों के लिए बड़ी रणनीति का ऐलान किया. बीजेपी के साथ चल रहे गठबंधन विवाद के बीच ये बड़ी बात मानी जा रही है.

JJP Legislature Party Meeting
चंडीगढ़ में जेजेपी की बैठक
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 7:35 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 7:49 PM IST

विधायक दल की बैठक के बात देवेंद्र बबली ने जानकारी दी.

चंडीगढ़: बीजेपी के साथ जननायक जनता पार्टी के गठबंधन को लेकर चल रहे विवाद के बीच चंडीगढ़ में जेजेपी विधायक की बैठक हुई. राष्ट्रीय संयोजक अजय चौटाला की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पार्टी ने 2024 के चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई. बैठक में पार्टी के तीन विधायक रामनिवास सूरजाखेड़ा, रामकुमार गौतम और जोगी राम सिहाग मौजूद नहीं थे.

विधायक दल की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने जानकारी देते हुए बताया कि गठबंधन की सरकार में हमने जो वादे किये थे. उन्हें पूरा करने का काम किया है. इसी लेकर हम चुनाव में जनता के बीच जाएंगे. गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने साफ किया कि गठबंधन जारी है और आगे भी जारी रहेगा. बबली ने कहा कि बीजेपी अपने संगठन स्तर पर तैयारियां कर रही है और हम भी अपनी तैयारी कर रहे हैं. भविष्य में गठबंधन होगा या नहीं पार्टी के आला नेता ही तय करेंगे.

ये भी पढ़ें: निर्दलीय विधायकों ने बिप्लब देब से मिलकर हरियाणा में बढ़ाया सियासी पारा, जेजेपी से गठबंधन टूटने पर जानिए कितनी सुरक्षित बीजेपी सरकार

किसानों के मुद्दे पर देवेंद्र बबली ने कहा कि सरकार ने सूरजमुखी की फसल को लेकर फैसला ले लिया है. इसके अलावा किसानों के साथ भी बातचीत जारी है. किसानों से भी अपील है कि वह टेबल पर बैठकर बातचीत करें. उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी की मांग है कि किसानों को सूरजमुखी पर सरकार जो भावांतर एक हजार प्रति क्विंटल दे रही है, उसको और बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दे पर राजनीति नही होनी चाहिये. किसानों की भी ड्यूटी बनती है की वह लॉ एंड आर्डर को मेन्टेन रखे.

देवेंद्र बबली ने जानकारी दी कि पार्टी आने वाले दिनों में हर लोकसभा में रैली करेगी. 2 जुलाई को सोनीपत के जुलाना में पहली रैली होगी. पार्टी ने तीन टीमें गठित की है. अजय चौटाला, दुष्यंत चौटाला और निशान सिंह की अध्यक्षता में टीमें गठित हुई हैं, जो हर विधानसभा में कार्यक्रम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जननायक जनता पार्टी सभी 10 लोकसभा सीटों और 90 विधानसभा सीटों पर रैली करने तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: Farmer Protest: मुसाफिर ध्यान दें, हरियाणा में नेशनल हाईवे 44 जाम है, ट्रैफिक पुलिस ने बताया इन वैकल्पिक रास्तों का करें इस्तेमाल

विधायक दल की बैठक के बात देवेंद्र बबली ने जानकारी दी.

चंडीगढ़: बीजेपी के साथ जननायक जनता पार्टी के गठबंधन को लेकर चल रहे विवाद के बीच चंडीगढ़ में जेजेपी विधायक की बैठक हुई. राष्ट्रीय संयोजक अजय चौटाला की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पार्टी ने 2024 के चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई. बैठक में पार्टी के तीन विधायक रामनिवास सूरजाखेड़ा, रामकुमार गौतम और जोगी राम सिहाग मौजूद नहीं थे.

विधायक दल की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने जानकारी देते हुए बताया कि गठबंधन की सरकार में हमने जो वादे किये थे. उन्हें पूरा करने का काम किया है. इसी लेकर हम चुनाव में जनता के बीच जाएंगे. गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने साफ किया कि गठबंधन जारी है और आगे भी जारी रहेगा. बबली ने कहा कि बीजेपी अपने संगठन स्तर पर तैयारियां कर रही है और हम भी अपनी तैयारी कर रहे हैं. भविष्य में गठबंधन होगा या नहीं पार्टी के आला नेता ही तय करेंगे.

ये भी पढ़ें: निर्दलीय विधायकों ने बिप्लब देब से मिलकर हरियाणा में बढ़ाया सियासी पारा, जेजेपी से गठबंधन टूटने पर जानिए कितनी सुरक्षित बीजेपी सरकार

किसानों के मुद्दे पर देवेंद्र बबली ने कहा कि सरकार ने सूरजमुखी की फसल को लेकर फैसला ले लिया है. इसके अलावा किसानों के साथ भी बातचीत जारी है. किसानों से भी अपील है कि वह टेबल पर बैठकर बातचीत करें. उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी की मांग है कि किसानों को सूरजमुखी पर सरकार जो भावांतर एक हजार प्रति क्विंटल दे रही है, उसको और बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दे पर राजनीति नही होनी चाहिये. किसानों की भी ड्यूटी बनती है की वह लॉ एंड आर्डर को मेन्टेन रखे.

देवेंद्र बबली ने जानकारी दी कि पार्टी आने वाले दिनों में हर लोकसभा में रैली करेगी. 2 जुलाई को सोनीपत के जुलाना में पहली रैली होगी. पार्टी ने तीन टीमें गठित की है. अजय चौटाला, दुष्यंत चौटाला और निशान सिंह की अध्यक्षता में टीमें गठित हुई हैं, जो हर विधानसभा में कार्यक्रम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जननायक जनता पार्टी सभी 10 लोकसभा सीटों और 90 विधानसभा सीटों पर रैली करने तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: Farmer Protest: मुसाफिर ध्यान दें, हरियाणा में नेशनल हाईवे 44 जाम है, ट्रैफिक पुलिस ने बताया इन वैकल्पिक रास्तों का करें इस्तेमाल

Last Updated : Jun 12, 2023, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.