ETV Bharat / state

हरियाणा CM के गठबंधन वाले बयान पर JJP नेता ने उठाए सवाल, कहा- मुख्यमंत्री के मुंह से इस तरह की बात नहीं आनी चाहिए - इंडियन नेशनल लोकदल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाल ही में गठबंधन पर बयान दिया था कि सरकार सिर्फ भाजपा की है जेजेपी तो सहयोगी पार्टी है. अब इसी बयान पर गठबंधन में सियासी हलचल तेज हो गई है. सीएम के इस बयान के बाद बीजेपी और जेजेपी आमने सामने आ गई है.

JJP leader Nishan Singh on CM Manohar Lal alliance statement
मुख्यमंत्री के मुंह से इस तरह की बात नहीं आनी चाहिए
author img

By

Published : May 6, 2023, 10:20 PM IST

जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह

चंडीगढ़: हरियाणा में इन दिनों बीजेपी और जेजेपी गठबंधन को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह के सवाल गूंज रहे हैं. ज्यादातर गठबंधन को लेकर यह सवाल तब और उठता है, जब मुख्यमंत्री कहते हों कि यह सरकार का गठबंधन है, पार्टी के साथ नहीं. जेजेपी सहयोगी है सरकार बीजेपी की है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ये बयान एक निजी मीडिया चैनल के कार्यक्रम के दौरान दिया था. जिसको लेकर अब सियासत भी देखी जा रही है. मुख्यमंत्री के इस बयान और अन्य मुद्दों को लेकर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने अपनी बात मीडिया के सामने रखी.

गठबंधन बयान पर चर्चा तेज: निशान सिंह कहते हैं कि उनकी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ बैठक हुई. बैठक में गठबंधन को लेकर चर्चा हुई. जहां तक बात मुख्यमंत्री के बयान के बाद दोनों दलों के बीच खटास की है, तो ऐसी कोई बात नहीं है. वहीं मुख्यमंत्री के बयान को लेकर निशान सिंह कहते हैं कि आज तक मुख्यमंत्री हो या उनकी पार्टी के नेता रहे हो, वह सभी गठबंधन सरकार कहते रहे हैं. लेकिन सीएम ने कैसे ये बात कह दी ये तो वही जानते हैं.

'गठबंधन चलता रहेगा': इस तरह की बात पहली बार आई है, हो सकता है मुख्यमंत्री के मुंह से अनायास ही यह बात निकल गई हो. इसके पीछे कि उनकी क्या भावना थी, यह तो वही जानते हैं. लेकिन हम जानते हैं कि हमने चुनाव अलग अलग लड़े, उसके बाद गठबंधन हुआ, और गठबंधन जरूरतों के हिसाब से होता है. गठबंधन होने के बाद साढ़े 3 साल से यह गठबंधन अच्छे से चला है. यह गठबंधन चल भी रहा है, और चलेगा भी.

गठबंधन पर सियासी घमासान: निशान सिंह ने कहा कि जहां तक मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार तो बीजेपी की है. हमें तो आज तक यही कहा जाता रहा और हम मानते भी हैं कि सरकार गठबंधन की है. पहले भी बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार हमारी रही है. चाहे फिर बात इंडियन नेशनल लोकदल की हो या फिर जननायक जनता पार्टी की. उनके साथ कई बार सरकार बनी है. हमने बीजेपी के साथ कई बार सरकार साझा की है. कभी हम सीनियर पार्टनर हुआ करते थे.

JJP नेता को किस बता का हुआ मलाल: उन्होंने कहा कि यह मानकर चलते हैं कि सरकार गठबंधन की है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी कैसे कहने से चूक गए, इस बात का खेद जरूर है कि जो उन्होंने कहा कि हमने कभी जननायक जनता पार्टी का काम किया क्या? इस बात का मुझे अभी भी मलाल है. अभी भी मैं वही बात कर रहा हूं कि काम तो मुख्यमंत्री ही करते हैं. वे जननायक जनता पार्टी के भी करते हैं बीजेपी के भी करते हैं. सरकार में जो शामिल है उन सभी लोगों के काम होते हैं. जनहित के जो काम है वह पूरे हरियाणा के होते हैं.

ये भी पढ़ें: 9 साल में मुख्यमंत्री ने 9962 घोषणाएं की, जानें कितनी हुईं पूरी ? सीएम ने कहा जल्द पूरा करें वरना होगा एक्शन

'मुख्यमंत्री के मुंह से नहीं आनी चाहिए थी ये बात': वहीं उन्होंने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं अभी भी कहता हूं कि मुख्यमंत्री के मुंह से ऐसी बात नहीं आनी चाहिए थी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के उस बयान के बाद उनकी बीजेपी के नेताओं से इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है. हालांकि हमने अपनी प्रतिक्रिया आप लोगों के सामने उस बयान पर रखी है. आने वाले चुनाव में गठबंधन के सवाल के जवाब में वे कहते हैं कि यह कोई साल 2 साल पहले होने वाली बात नहीं है. जब अगला चुनाव घोषित होगा. अगर हम दोनों पार्टियों का मन होगा तो उस मुताबिक उस पर चर्चा की जाएगी.

'JJP बढ़ापा पेंशन योजना पर अडिग': सीएम से मुलाकात के सवाल पर निशान सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर मुलाकात होगी. हम एक ही परिवार के लोग हैं. जहां तक जेजेपी के बुढ़ापा पेंशन को 5100 करने की बात है, तो जेजेपी आज भी उस पर अडिग है. वे कहते हैं कि दुष्यंत चौटाला भी कह चुके हैं कि इसको लेकर उनके मन में अभी भी टीस है. जब उनका दाव लगेगा तो वह जरूर करेंगे.

जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह

चंडीगढ़: हरियाणा में इन दिनों बीजेपी और जेजेपी गठबंधन को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह के सवाल गूंज रहे हैं. ज्यादातर गठबंधन को लेकर यह सवाल तब और उठता है, जब मुख्यमंत्री कहते हों कि यह सरकार का गठबंधन है, पार्टी के साथ नहीं. जेजेपी सहयोगी है सरकार बीजेपी की है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ये बयान एक निजी मीडिया चैनल के कार्यक्रम के दौरान दिया था. जिसको लेकर अब सियासत भी देखी जा रही है. मुख्यमंत्री के इस बयान और अन्य मुद्दों को लेकर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने अपनी बात मीडिया के सामने रखी.

गठबंधन बयान पर चर्चा तेज: निशान सिंह कहते हैं कि उनकी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ बैठक हुई. बैठक में गठबंधन को लेकर चर्चा हुई. जहां तक बात मुख्यमंत्री के बयान के बाद दोनों दलों के बीच खटास की है, तो ऐसी कोई बात नहीं है. वहीं मुख्यमंत्री के बयान को लेकर निशान सिंह कहते हैं कि आज तक मुख्यमंत्री हो या उनकी पार्टी के नेता रहे हो, वह सभी गठबंधन सरकार कहते रहे हैं. लेकिन सीएम ने कैसे ये बात कह दी ये तो वही जानते हैं.

'गठबंधन चलता रहेगा': इस तरह की बात पहली बार आई है, हो सकता है मुख्यमंत्री के मुंह से अनायास ही यह बात निकल गई हो. इसके पीछे कि उनकी क्या भावना थी, यह तो वही जानते हैं. लेकिन हम जानते हैं कि हमने चुनाव अलग अलग लड़े, उसके बाद गठबंधन हुआ, और गठबंधन जरूरतों के हिसाब से होता है. गठबंधन होने के बाद साढ़े 3 साल से यह गठबंधन अच्छे से चला है. यह गठबंधन चल भी रहा है, और चलेगा भी.

गठबंधन पर सियासी घमासान: निशान सिंह ने कहा कि जहां तक मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार तो बीजेपी की है. हमें तो आज तक यही कहा जाता रहा और हम मानते भी हैं कि सरकार गठबंधन की है. पहले भी बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार हमारी रही है. चाहे फिर बात इंडियन नेशनल लोकदल की हो या फिर जननायक जनता पार्टी की. उनके साथ कई बार सरकार बनी है. हमने बीजेपी के साथ कई बार सरकार साझा की है. कभी हम सीनियर पार्टनर हुआ करते थे.

JJP नेता को किस बता का हुआ मलाल: उन्होंने कहा कि यह मानकर चलते हैं कि सरकार गठबंधन की है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी कैसे कहने से चूक गए, इस बात का खेद जरूर है कि जो उन्होंने कहा कि हमने कभी जननायक जनता पार्टी का काम किया क्या? इस बात का मुझे अभी भी मलाल है. अभी भी मैं वही बात कर रहा हूं कि काम तो मुख्यमंत्री ही करते हैं. वे जननायक जनता पार्टी के भी करते हैं बीजेपी के भी करते हैं. सरकार में जो शामिल है उन सभी लोगों के काम होते हैं. जनहित के जो काम है वह पूरे हरियाणा के होते हैं.

ये भी पढ़ें: 9 साल में मुख्यमंत्री ने 9962 घोषणाएं की, जानें कितनी हुईं पूरी ? सीएम ने कहा जल्द पूरा करें वरना होगा एक्शन

'मुख्यमंत्री के मुंह से नहीं आनी चाहिए थी ये बात': वहीं उन्होंने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं अभी भी कहता हूं कि मुख्यमंत्री के मुंह से ऐसी बात नहीं आनी चाहिए थी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के उस बयान के बाद उनकी बीजेपी के नेताओं से इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है. हालांकि हमने अपनी प्रतिक्रिया आप लोगों के सामने उस बयान पर रखी है. आने वाले चुनाव में गठबंधन के सवाल के जवाब में वे कहते हैं कि यह कोई साल 2 साल पहले होने वाली बात नहीं है. जब अगला चुनाव घोषित होगा. अगर हम दोनों पार्टियों का मन होगा तो उस मुताबिक उस पर चर्चा की जाएगी.

'JJP बढ़ापा पेंशन योजना पर अडिग': सीएम से मुलाकात के सवाल पर निशान सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर मुलाकात होगी. हम एक ही परिवार के लोग हैं. जहां तक जेजेपी के बुढ़ापा पेंशन को 5100 करने की बात है, तो जेजेपी आज भी उस पर अडिग है. वे कहते हैं कि दुष्यंत चौटाला भी कह चुके हैं कि इसको लेकर उनके मन में अभी भी टीस है. जब उनका दाव लगेगा तो वह जरूर करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.