दिल्ली/चंडीगढ़: जेजेपी नेता और पूर्व मंत्री जगदीश नय्यर दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हो गए हैं. दिल्ली के हरियाणा भवन में जगदीश ने बीजेपी को ज्वाइन किया.
गौरतलब है कि होडल विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले पूर्व मंत्री जगदीश नय्यर साल 1996 में हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक चुने गए और उन्होंने 1998 में हरियाणा में बतौर कैबिनेट मंत्री, आबकारी एवं कराधान तथा डेयरी विकास मंत्रालय का कार्यभार संभाला. इसके बाद 2009 में वो होडल से इनेलो की टिकट पर विधायक बने.