चंडीगढ: जननायक जनता पार्टी द्वारा चलाए गए एक माह के सदस्यता अभियान के दौरान पौने चार लाख नए सदस्यों को संगठन में जोड़ा गया है. पार्टी पदाधिकारियों के कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर चलाए गए इस अभियान के तहत 365000 नए सदस्य बनाए गए. वहीं ऑनलाइन पंजीकरण के तहत 26000 से अधिक नए सदस्य पार्टी से जुड़े हैं.
वहीं पार्टी ने अपने संगठन को और बढ़ाने के लिए गठबंधन दल भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों से जुड़े लोगों को पार्टी से जोड़ने के अभियान का भी ऐलान किया है. जेजेपी के वरिष्ठ नेता दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय में मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि एक महीने तक चलने वाले पार्टी के इस नए अभियान के जरिए पार्टी के साथ में मजबूत साथी जोड़े जाएंगे.
26 हजार से ज्यादा लोग मिस्ड कॉल से जुड़े
उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान के दौरान पार्टी पदाधिकारियों के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में घर-घर जाकर 365000 नए सदस्य जुड़े वही इस सदस्यता अभियान के लिए शुरू किए गए ऑनलाइन पंजीकरण में 26,000 से ज्यादा लोग मिस्ड कॉल व्हॉट्स एप मैसेज और पार्टी की वेबसाइट पर साइन अप के जरिए जेजेपी के नए सदस्य बने दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सदस्यता अभियान के दौरान बीजेपी के नए सदस्यों का बकायदा वोटर आईडी का नंबर सदस्यता की कॉपी में नोट किया गया और नए सदस्य को पार्टी का पहचान पत्र भी दिया गया है.
दूसरे संगठनों के लोगों को भी पार्टी से जोड़ेंगे
वहीं अपना सदस्यता अभियान को सफल बनाने के बाद अब जेजेपी ने एक नए अभियान को शुरू करने का ऐलान भी किया है. इस नए अभियान के बारे में दुष्यंत चौटाला ने बताया कि अगले 1 महीने में जेजेपी पदाधिकारी लक्ष्य रखते हुए अन्य संगठनों के लोगों को ज्यादा से ज्यादा जेजेपी के साथ जोड़ने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि इस अभियान में हमारे संगठन दल भाजपा को छोड़कर अन्य सभी दलों के लोगों का जेजेपी में स्वागत किया जाएगा.
चंडीगढ़ में हुई पत्रकार वार्ता से पहले पंचकूला स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में जेजेपी की सदस्यता अभियान पर समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशांत सिंह राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. केसी बांगड़ प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह पंचकूला ग्रामीण जिला अध्यक्ष भाजपा पंचकुला शहरी जिलाध्यक्ष ऑफिस याद समेत पार्टी के सभी 22 जिलों के शहरी और ग्रामीण जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- CID विवाद पर विज का बड़ा बयान, 'जब तक मैं गृह मंत्री हूं, मुझे ही रिपोर्ट करे सीआईडी'