ETV Bharat / state

जेजेपी ने जारी की 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें कहां से किसे मिला टिकट - jjp haryana candidate

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है. विधानसभा चुनाव के लिए जेजेपी ने 20 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है.

दुष्यंत चौटाला
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 9:31 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए शंखनाद हो चुका है. इसी को लेकर जननायक जनता पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. जेजेजी इससे पहले दो लिस्ट और जारी कर चुकी है. जेजेपी ने अपनी तीसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों की घोषणा की है. इससे पहले जेजेपी 22 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.

नई लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट-

  • नारायणगढ़- राम सिंह कोड़वा
  • गुहला चीका- ईश्वर सिंह (पूर्व सांसद)
  • कलायत- सतविंदर राणा
  • कैथल- सरपंच रामपाल खुराना
  • घरौंडा- उमेद कश्यप
  • सोनीपत- अमित बिंदल
  • जुलाना- अमरजीत ढांडा
  • जींद- महावीर गुप्ता
  • नरवाना (एससी)- राम निवास वाल्मीकि
  • हिसार- जीतेंद्र
  • चरखी दादरी- सतपाल सांगवान (पूर्व मंत्री)
  • गढ़ी सांपला किलोई- डॉ. संदीप हुड्डा
  • रोहतक- राजेश सैनी
  • झज्जर (एससी)- नसीब वाल्मीकि
  • कोसली- रामपाल कोसलिया
  • पटौदी- दीप चंद
  • बादशाहपुर- ऋषि राज राणा
  • गुरुग्राम- सूबे सिंह यादव
  • पलवल- गयालाल चंट
  • फरीदाबाद एनआईटी- तेजपाल डागर
    jjp candidate list for haryana assembly election 2019
    जेजेपी की तीसरी लिस्ट

जेजेपी की दूसरी सूची-

jjp candidate list for haryana assembly election 2019
जेजेपी की दूसरी सूची

जेजेपी की पहली सूची-

jjp candidate list for haryana assembly election 2019
जेजेपी की पहली सूची-

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए शंखनाद हो चुका है. इसी को लेकर जननायक जनता पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. जेजेजी इससे पहले दो लिस्ट और जारी कर चुकी है. जेजेपी ने अपनी तीसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों की घोषणा की है. इससे पहले जेजेपी 22 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.

नई लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट-

  • नारायणगढ़- राम सिंह कोड़वा
  • गुहला चीका- ईश्वर सिंह (पूर्व सांसद)
  • कलायत- सतविंदर राणा
  • कैथल- सरपंच रामपाल खुराना
  • घरौंडा- उमेद कश्यप
  • सोनीपत- अमित बिंदल
  • जुलाना- अमरजीत ढांडा
  • जींद- महावीर गुप्ता
  • नरवाना (एससी)- राम निवास वाल्मीकि
  • हिसार- जीतेंद्र
  • चरखी दादरी- सतपाल सांगवान (पूर्व मंत्री)
  • गढ़ी सांपला किलोई- डॉ. संदीप हुड्डा
  • रोहतक- राजेश सैनी
  • झज्जर (एससी)- नसीब वाल्मीकि
  • कोसली- रामपाल कोसलिया
  • पटौदी- दीप चंद
  • बादशाहपुर- ऋषि राज राणा
  • गुरुग्राम- सूबे सिंह यादव
  • पलवल- गयालाल चंट
  • फरीदाबाद एनआईटी- तेजपाल डागर
    jjp candidate list for haryana assembly election 2019
    जेजेपी की तीसरी लिस्ट

जेजेपी की दूसरी सूची-

jjp candidate list for haryana assembly election 2019
जेजेपी की दूसरी सूची

जेजेपी की पहली सूची-

jjp candidate list for haryana assembly election 2019
जेजेपी की पहली सूची-
Intro:एंकर -
कालावाली से अकाली दल के विधायक रहे बलकार सिंह को हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पार्टी में शामिल करवाया था साथ ही बलकार सिंह को अब बीजेपी की तरफ से टिकट भी दे दी गई है । इसी बीच शिरोमणि अकाली दल ने भारतीय जनता पार्टी को झटका देते हुए कालावाली से 2014 के विधानसभा चुनाव लड़े राजेन्द्र सिंह धेसु को अकाली दल में शामिल करवाया । अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कालांवाली से उन्हें अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है । इस दौरान सुखबीर बादल ने कहा कि अकाली दल के कई पार्टियों से गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है जिस पर एक-दो दिनों में फाइनल कर दिया जाएगा । हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि किन पार्टियों के साथ अकाली दल गठबंधन को लेकर बातचीत कर रही है । सुखबीर बादल ने कहा कि जो भी हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी और अकाली दल के बीच हुआ उसका कोई भी फर्क पंजाब में अकाली दल और बीजेपी गठबंधन पर नहीं पड़ेगा ।Body:वीओ -
चंडीगढ़ में बीजेपी को झटका देते हुए शिरोमणी अकाली दल ने राजेन्द्र सिंह धेसु को कालांवाली से अपना उम्मीदवार बनाया है । राजेन्द्र सिंह धेसु ने बीजेपी छोड़कर अकाली दल का दामन थाम लिया ।
कालावाली से बीजेपी के हल्का प्रधान ओर 2014 में बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़े है राजेन्द्र सिंह धेसु की जीत का दावा करते हुए सुखबीर बादल ने कहा वो 20 से 25 हजार वोट से जीत दर्ज करेंगे । सुखबीर ने कहा कालावाली सीट पर अकाली दल कई बार चुनाव जीत चुकी है । सुखबीर बादल ने कहा कि राजेंद्र सिंह धेसु से उनके पुराने संबंध है जबकि वे पिछले पांच साल से ही बीजेपी के हल्का इंचार्ज थे । वहीँ पंजाब और दिल्ली में बीजेपी को समर्थन जारी रखने के सवाल पर सुखबीर बादल ने कहा कि अभी पंजाब विधानसभा चुनावों में अढ़ाई साल का समय बाकी है इसलिए वे इसपर कोई कमेंट नहीं करना चाहते लेकिन हर पार्टी अपनी पोजीशन के बारे में जानती है । हरियाणा के बारे में सुखबीर बादल ने कहा कि हरियाणा में भी जयदतर सिख और पंजाबी कम्युनिटी है जब्कि बीजेपी को समर्थन को लेकर उनकी तरफ से कोई कमी नहीं थी ।हरियाणा में किसी अन्य पार्टी को समर्थन को लेकर भी उन्होंने ने कहा कि कई पार्टियों से इसपर बातचीत चल रही है । हलांकि उन्होंने साफ़ किया कि वे 90 की 90 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेंगे । वहीं सुखबीर बादल ने कहा कि हरियाणा में जो हुआ उसका असर पंजाब में अकाली और बीजेपी गठबंधन पर नहीं पड़ेगा ।
बाइट- सुखबीर बादल , अध्यक्ष अकाली दल Conclusion:इस दौरान राजेंद्र सिंह ने कहा कि 2 दिन पहले तक उनका टिकट कन्फर्म बताया जा रहा था मगर अचानक टिकट काट दिया गया । उन्होंने बलकौर सिंह पर अकाली दल से धोखा करने का आरोप भी लगाया ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.