चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (manohar lal khattar), उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala) और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह (rao inderjit) ने विचार विमर्श कर धारुहेड़ा नगरपालिका अध्यक्ष पद (dharuhera nagarpalika election) के लिए राव मान सिंह (rao man singh) को उम्मीदवार निर्धारित किया है. भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि धारुहेड़ा नगरपालिका के अध्यक्ष पद के लिए जेजेपी नेता राव मान सिंह सुपुत्र मनजीत जैलदार गठबंधन के सांझे प्रत्याशी होंगे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर राव मान सिंह निश्चित तौर पर जीत दर्ज करेंगे और धारुहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र का तेजी से विकास करेंगे. वहीं जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने भी दावा किया कि युवा जेजेपी नेता राव मान सिंह चुनाव जीतकर धारुहेड़ा नगरपालिका के अध्यक्ष बनेंगे, और केंद्र सरकार व राज्य सरकार के सहयोग से शहर में विकास की योजनाएं लागू करेंगे.
ये भी पढ़ें- पिता के असर को कम करने के लिए मैदान में बेटा? ओपी चौटाला की तरह पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे अजय चौटाला
धारुहेड़ा नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए राव मान सिंह 2 सितंबर को नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन कार्यक्रम में दोनों दलों के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. बता दें कि, धारुहेड़ा नगर पालिका के चेयरमैन पद का चुनाव 12 सितंबर को होगा. वोटिंग होने के तुरंत बाद मतगणना होगी और उसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा. निर्वाचन आयोग की तरफ से धारूहेड़ा नपा चेयरमैन पद के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नामांकन पत्रों की छंटनी 3 सितंबर तक होगी और 4 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं. मतदान 12 सितंबर को सुबह 8 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक होगा.