ETV Bharat / state

जेजेपी ने किया संगठन का विस्तार: राजस्थान, गुजरात और उत्तराखंड में नियुक्त किए प्रदेश अध्यक्ष - बच्चन सिंह झंडू जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष गुजरात

जेजेपी ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने के बाद अब तीन अन्य राज्यों में भी प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही पार्टी ने हरियाणा में 16 जिलों में युवा अध्यक्षों की भी नियुक्तियां की हैं.

JJP appointed state presidents 3 state
JJP appointed state presidents 3 state
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 7:26 PM IST

चंडीगढ़: पहली बार हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़कर सत्ता में भागीदारी कर रही जननायक जनता पार्टी अब अपने संगठन का विस्तार अन्य राज्यों में भी करने जा रही है. जननायक जनता पार्टी ने अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी कर ली है.

जेजेपी ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने के बाद अब तीन अन्य राज्यों राजस्थान, गुजरात और उत्तराखंड में भी प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही हरियाणा में 16 जिलों में युवा अध्यक्षों की भी जेजेपी ने नियुक्तियां की है.

इन तीन राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

जननायक जनता पार्टी ने राजस्थान, गुजरात और उत्तराखंड में प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिए हैं. जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह और वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श कर नई नियुक्तियों की सूची जारी की.

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला ने बताया कि पूर्व विधायक जीतराम डूडी को राजस्थान की कमान सौंपते हुए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. हरियाणा के गांव चौटाला में जन्मे जीतराम चौधरी की राजस्थान में अच्छी राजनीतिक पकड़ है. जननायक चौधरी देवीलाल की विचारधार से जुड़े जीतराम साल 2003-08 तक राजस्थान के टोंक जिले में पड़ने वाले मालपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. गत विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था.

JJP state presidents Jeetram Doody Rajasthan
जीतराम डूडी जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान

अजय चौटाला ने बताया कि गुजरात में बच्चन सिंह झंडू को जेजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. जननायक चौधरी देवीलाल की विचारधारा पर चलने वाले बच्चन सिंह गरीब, अनुसूचित जाति और वंचित समुदाय के हितैषी हैं. उन्होंने साल 1987 में गुजरात की जनता दल पार्टी में सक्रिय तौर पर काण किया. इसके बाद वो साल 2002 से 2015 तक लोक जनशक्ति पार्टी में गुजरात के प्रदेश कोषाध्यक्ष थे. बच्चन सिंह ने रसायन एवं उर्वरक पैट्रोकेमिकल्स, भारत सरकार के फार्मास्यूटिकल एडवाइजरी फोरम के सदस्य और उर्वरक एडवाइजरी फोरम में भी काम किया है. वो भारतीय खाद निगम के नॉन ऑफिसियल मेम्बर, कन्स्यूलेटिव कमेटी एफसीआई गुजरात राज्य के नॉमिनी मेम्बर भी रहे.

JJP state presidents Bachchan Singh Zandu Gujarat
बच्चन सिंह झंडू जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष गुजरात

इसी तरह उत्तराखंड में युवराज सिंह जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष होंगे. वो किसान जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा, उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश मंत्री रह चुके हैं. इससे पहले जेजेपी ने सीनियर नेता ओमप्रकाश सहरावत को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष और आगरा निवासी चौधरी मोहिंद्र सिंह को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.

JJP state presidents yuvraj singh Uttarakhand
युवराज सिंह जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड

इसके अलावा जेजेपी ने हरियाणा मे 16 जिलों में युवा अध्यक्ष भी घोषित किए हैं.

  • भिवानी में राजेश भारद्वाज
  • दादरी में रविंद्र चरखी
  • फरीदाबाद में संदीप कपासिया को ग्रामीण युवा जिला प्रधान
  • फरीदाबाद नलिन हुड्डा को शहरी युवा जिला अध्यक्ष
  • फतेहाबाद में अजय संधू
  • जींद में बिट्टू नैन
  • कैथल में जगतार माजरी
  • महेंद्रगढ़ में अटेली से विधानसभा उम्मीदवार रह चुके सम्राट यादव
  • नूंह में वसीम अहमद
  • पलवल में बृजेश चौहान
  • पानीपत ग्रामीण में पानीपत से पार्टी के विधानसभा उम्मीदवार रहे जयदेव नौल्था
  • पानीपत शहरी में टिपू पोड़िया
  • कुरुक्षेत्र में जसविंद्र खैरा को जेजेपी ने युवा जिला प्रधान नियुक्त किया है.

ये भी पढ़ें- सांसद संजय भाटिया के बेटे का किसानों ने किया घेराव, माइक थमा कर माफी भी मंगवाई

इनके अलावा जेजेपी ने सिरसा में अजब ओला को युवा जिलाध्यक्ष बनाया है. वहीं यमुनानगर में रॉकी सांगवान शहरी युवा जिलाध्यक्ष तथा रवि चौधरी ग्रामीण युवा जिला प्रधान होंगे. जिन जिलों में स्थानीय निकाय चुनाव हैं, वहां युवा जिलाध्यक्षों की नियुक्ति चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद की जाएगी. युवा जेजेपी जल्द ही हलका और ब्लॉक स्तर पर भी पदाधिकारियों की घोषणा करेगी.

चंडीगढ़: पहली बार हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़कर सत्ता में भागीदारी कर रही जननायक जनता पार्टी अब अपने संगठन का विस्तार अन्य राज्यों में भी करने जा रही है. जननायक जनता पार्टी ने अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी कर ली है.

जेजेपी ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने के बाद अब तीन अन्य राज्यों राजस्थान, गुजरात और उत्तराखंड में भी प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही हरियाणा में 16 जिलों में युवा अध्यक्षों की भी जेजेपी ने नियुक्तियां की है.

इन तीन राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

जननायक जनता पार्टी ने राजस्थान, गुजरात और उत्तराखंड में प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिए हैं. जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह और वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श कर नई नियुक्तियों की सूची जारी की.

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला ने बताया कि पूर्व विधायक जीतराम डूडी को राजस्थान की कमान सौंपते हुए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. हरियाणा के गांव चौटाला में जन्मे जीतराम चौधरी की राजस्थान में अच्छी राजनीतिक पकड़ है. जननायक चौधरी देवीलाल की विचारधार से जुड़े जीतराम साल 2003-08 तक राजस्थान के टोंक जिले में पड़ने वाले मालपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. गत विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था.

JJP state presidents Jeetram Doody Rajasthan
जीतराम डूडी जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान

अजय चौटाला ने बताया कि गुजरात में बच्चन सिंह झंडू को जेजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. जननायक चौधरी देवीलाल की विचारधारा पर चलने वाले बच्चन सिंह गरीब, अनुसूचित जाति और वंचित समुदाय के हितैषी हैं. उन्होंने साल 1987 में गुजरात की जनता दल पार्टी में सक्रिय तौर पर काण किया. इसके बाद वो साल 2002 से 2015 तक लोक जनशक्ति पार्टी में गुजरात के प्रदेश कोषाध्यक्ष थे. बच्चन सिंह ने रसायन एवं उर्वरक पैट्रोकेमिकल्स, भारत सरकार के फार्मास्यूटिकल एडवाइजरी फोरम के सदस्य और उर्वरक एडवाइजरी फोरम में भी काम किया है. वो भारतीय खाद निगम के नॉन ऑफिसियल मेम्बर, कन्स्यूलेटिव कमेटी एफसीआई गुजरात राज्य के नॉमिनी मेम्बर भी रहे.

JJP state presidents Bachchan Singh Zandu Gujarat
बच्चन सिंह झंडू जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष गुजरात

इसी तरह उत्तराखंड में युवराज सिंह जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष होंगे. वो किसान जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा, उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश मंत्री रह चुके हैं. इससे पहले जेजेपी ने सीनियर नेता ओमप्रकाश सहरावत को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष और आगरा निवासी चौधरी मोहिंद्र सिंह को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.

JJP state presidents yuvraj singh Uttarakhand
युवराज सिंह जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड

इसके अलावा जेजेपी ने हरियाणा मे 16 जिलों में युवा अध्यक्ष भी घोषित किए हैं.

  • भिवानी में राजेश भारद्वाज
  • दादरी में रविंद्र चरखी
  • फरीदाबाद में संदीप कपासिया को ग्रामीण युवा जिला प्रधान
  • फरीदाबाद नलिन हुड्डा को शहरी युवा जिला अध्यक्ष
  • फतेहाबाद में अजय संधू
  • जींद में बिट्टू नैन
  • कैथल में जगतार माजरी
  • महेंद्रगढ़ में अटेली से विधानसभा उम्मीदवार रह चुके सम्राट यादव
  • नूंह में वसीम अहमद
  • पलवल में बृजेश चौहान
  • पानीपत ग्रामीण में पानीपत से पार्टी के विधानसभा उम्मीदवार रहे जयदेव नौल्था
  • पानीपत शहरी में टिपू पोड़िया
  • कुरुक्षेत्र में जसविंद्र खैरा को जेजेपी ने युवा जिला प्रधान नियुक्त किया है.

ये भी पढ़ें- सांसद संजय भाटिया के बेटे का किसानों ने किया घेराव, माइक थमा कर माफी भी मंगवाई

इनके अलावा जेजेपी ने सिरसा में अजब ओला को युवा जिलाध्यक्ष बनाया है. वहीं यमुनानगर में रॉकी सांगवान शहरी युवा जिलाध्यक्ष तथा रवि चौधरी ग्रामीण युवा जिला प्रधान होंगे. जिन जिलों में स्थानीय निकाय चुनाव हैं, वहां युवा जिलाध्यक्षों की नियुक्ति चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद की जाएगी. युवा जेजेपी जल्द ही हलका और ब्लॉक स्तर पर भी पदाधिकारियों की घोषणा करेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.