ETV Bharat / state

JJP Women Cell Announced: जेजेपी ने किया महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का ऐलान, 90 हलका अध्यक्षों की लिस्ट जारी

JJP Women Cell Announced: चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने अपने संगठन का विस्तार तेज कर दिया है. इसी सिलसिले में पार्टी ने अपनी महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का ऐलान किया है. जेजेपी ने प्रदेश की सभी 90 सीटों की महिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी कर दी है.

Announcement of JJP Women Cell
Announcement of JJP Women Cell
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 9, 2023, 4:09 PM IST

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 90 महिला पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने नए हलका अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की है. हरियाणा में विधानसभा चुनाव अगले साल है लेकिन सभी पार्टियां अभी से अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. जेजेपी अब तक अपने संगठन की कई सूची जारी कर चुकी है.

जेजेपी महिला प्रकोष्ठ में अंबाला कैंट में प्रवीन लता, अंबाला सिटी में रीना रानी, नारायणगढ़ में शबनम, मुलाना में सुदेश रानी, भिवानी में रोशनी साई, लोहारू में सुमन मील, तोशाम में शकुंतला सिहाग, बवानी खेड़ा में गुड्डी लांग्यान, दादरी में राजवंती फोगाट, बाढड़ा में शकुंतला झोझू कलां, फरीदाबाद में त्रिपती मित्तल, पृथला में मुनेश, बड़खल में अनुपमा बख्शी, बल्लभगढ़ में ज्योति, फरीदाबाद एनआईटी में मीनाक्षी शर्मा और तिगांव में राम सखी को हलका अध्यक्ष बनाया है.

ये भी पढ़ें- जेजेपी बीसी सेल में 30 पदाधिकारियों के नामों का ऐलान, 3 प्रदेश उपाध्यक्ष समेत 22 जिला संयोजक शामिल, देखिए लिस्ट

वहीं फतेहाबाद हलके में सुलेख रानी, टोहाना में सर्वजीत कौर, रतिया में गुरप्यार कौर, गुरुग्राम में पूनम कुमारी, पटौदी में मीनाक्षी, बादशाहपुर में वीना गुप्ता, सोहना में संतोष धारीवाल, हिसार में दर्शना लाठर, आदमपुर में अनीता ढंढूर, उकलाना में सपना सरसाना, नारनौंद में सेवापति पन्नू, हांसी में सुरेश मलिक, बरवाला में उर्मिला लांबा, नलवा में सुमित्रा मंगाली, झज्जर में कांता खेड़ी, बादली में केलाश पंवार, बहादुरगढ़ में रचिता और बेरी में दयावति महिला हलका अध्यक्ष होंगी.

जींद में रविला नंबरदार, जुलाना में गुड्डी लाठर, सफीदों में सुमित्रा सैनी, उचाना में मुकेश डूमरखां, नरवाना में सीमा बद्दोवाल, कैथल में शीला मलिक, गुहला में प्रवेश देवी, कलायत में रेनू, पूंडरी में पूनम शर्मा, करनाल में वीनू, नीलोखेड़ी में रोशनी देवी, इंद्री में बबली समोरा, घरोंडा में राजबाला वर्मा, असंध में पूनम देवी, थानेसर में दर्शना देवी, लाडवा में सुषमा शर्मा, शाहाबाद में परमजीत कौर, पिहोवा में परविंदर कौर, महेंद्रगढ़ में उर्मिला कोथल खुर्द, अटेली में सुषमा सराय, नारनौल में सोनिया धनखड़ और नांगल चौधरी में सुनीता यादव को महिला हलका अध्यक्ष नियुक्त किया है.

ये भी पढ़ें- जेजेपी पंचायती राज प्रकोष्ठ का विस्तार, 22 जिला संयोजक समेत 28 नये पदाधिकारी घोषित, जानिए कौन-कौन शामिल

नूंह में कुंती महर, फिरोजपुर झिरका में आगरी, पुन्हाना में तबस्सुम, पानीपत सिटी में कविता, पानीपत ग्रामीण में नसीमा राव, इसराना में सुदेश नौल्था, समालखा में मीनाक्षी चावला, पंचकूला में पूजा, कालका में चंचल सभरवाल, पलवल में सुमन मलिक, हथीन में मनजीत फुलवाड़ी, होडल में पूनम, रेवाड़ी में किरण शर्मा, बावल में सुमन शर्मा, कोसली में मीरापति, रोहतक में सरोज यादव, महम में राजदेवी, गढ़ी सांपला किलोई में राकेश दलाल और कलानौर में सुमन देवी को महिला हलका अध्यक्ष बनाया है.

इसके अलावा सिरसा में अमरजीत कौर, कालांवाली में कमला देवी, डबवाली में शकीला बिश्नोई, रानिया में पूजा महला, ऐलनाबाद में नीलम ज्योति, सोनीपत में रितु धनखड़, गन्नौर में अनीता वर्मा, राई में कमलेश, खरखौदा में मंजू दहिया, गोहाना में विद्या मोर, बरोदा में पूर्व सरपंच रेनू आंवली, यमुनानगर में हरजीत कौर, साढौरा में निशा, जगाधरी में राजेंद्र कौर और रादौर में मीना कुमारी जेजेपी महिला हलका अध्यक्ष होंगी.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी और जेजेपी की अलग-अलग तैयारी, क्या नहीं होगा गठबंधन?

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 90 महिला पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने नए हलका अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की है. हरियाणा में विधानसभा चुनाव अगले साल है लेकिन सभी पार्टियां अभी से अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. जेजेपी अब तक अपने संगठन की कई सूची जारी कर चुकी है.

जेजेपी महिला प्रकोष्ठ में अंबाला कैंट में प्रवीन लता, अंबाला सिटी में रीना रानी, नारायणगढ़ में शबनम, मुलाना में सुदेश रानी, भिवानी में रोशनी साई, लोहारू में सुमन मील, तोशाम में शकुंतला सिहाग, बवानी खेड़ा में गुड्डी लांग्यान, दादरी में राजवंती फोगाट, बाढड़ा में शकुंतला झोझू कलां, फरीदाबाद में त्रिपती मित्तल, पृथला में मुनेश, बड़खल में अनुपमा बख्शी, बल्लभगढ़ में ज्योति, फरीदाबाद एनआईटी में मीनाक्षी शर्मा और तिगांव में राम सखी को हलका अध्यक्ष बनाया है.

ये भी पढ़ें- जेजेपी बीसी सेल में 30 पदाधिकारियों के नामों का ऐलान, 3 प्रदेश उपाध्यक्ष समेत 22 जिला संयोजक शामिल, देखिए लिस्ट

वहीं फतेहाबाद हलके में सुलेख रानी, टोहाना में सर्वजीत कौर, रतिया में गुरप्यार कौर, गुरुग्राम में पूनम कुमारी, पटौदी में मीनाक्षी, बादशाहपुर में वीना गुप्ता, सोहना में संतोष धारीवाल, हिसार में दर्शना लाठर, आदमपुर में अनीता ढंढूर, उकलाना में सपना सरसाना, नारनौंद में सेवापति पन्नू, हांसी में सुरेश मलिक, बरवाला में उर्मिला लांबा, नलवा में सुमित्रा मंगाली, झज्जर में कांता खेड़ी, बादली में केलाश पंवार, बहादुरगढ़ में रचिता और बेरी में दयावति महिला हलका अध्यक्ष होंगी.

जींद में रविला नंबरदार, जुलाना में गुड्डी लाठर, सफीदों में सुमित्रा सैनी, उचाना में मुकेश डूमरखां, नरवाना में सीमा बद्दोवाल, कैथल में शीला मलिक, गुहला में प्रवेश देवी, कलायत में रेनू, पूंडरी में पूनम शर्मा, करनाल में वीनू, नीलोखेड़ी में रोशनी देवी, इंद्री में बबली समोरा, घरोंडा में राजबाला वर्मा, असंध में पूनम देवी, थानेसर में दर्शना देवी, लाडवा में सुषमा शर्मा, शाहाबाद में परमजीत कौर, पिहोवा में परविंदर कौर, महेंद्रगढ़ में उर्मिला कोथल खुर्द, अटेली में सुषमा सराय, नारनौल में सोनिया धनखड़ और नांगल चौधरी में सुनीता यादव को महिला हलका अध्यक्ष नियुक्त किया है.

ये भी पढ़ें- जेजेपी पंचायती राज प्रकोष्ठ का विस्तार, 22 जिला संयोजक समेत 28 नये पदाधिकारी घोषित, जानिए कौन-कौन शामिल

नूंह में कुंती महर, फिरोजपुर झिरका में आगरी, पुन्हाना में तबस्सुम, पानीपत सिटी में कविता, पानीपत ग्रामीण में नसीमा राव, इसराना में सुदेश नौल्था, समालखा में मीनाक्षी चावला, पंचकूला में पूजा, कालका में चंचल सभरवाल, पलवल में सुमन मलिक, हथीन में मनजीत फुलवाड़ी, होडल में पूनम, रेवाड़ी में किरण शर्मा, बावल में सुमन शर्मा, कोसली में मीरापति, रोहतक में सरोज यादव, महम में राजदेवी, गढ़ी सांपला किलोई में राकेश दलाल और कलानौर में सुमन देवी को महिला हलका अध्यक्ष बनाया है.

इसके अलावा सिरसा में अमरजीत कौर, कालांवाली में कमला देवी, डबवाली में शकीला बिश्नोई, रानिया में पूजा महला, ऐलनाबाद में नीलम ज्योति, सोनीपत में रितु धनखड़, गन्नौर में अनीता वर्मा, राई में कमलेश, खरखौदा में मंजू दहिया, गोहाना में विद्या मोर, बरोदा में पूर्व सरपंच रेनू आंवली, यमुनानगर में हरजीत कौर, साढौरा में निशा, जगाधरी में राजेंद्र कौर और रादौर में मीना कुमारी जेजेपी महिला हलका अध्यक्ष होंगी.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी और जेजेपी की अलग-अलग तैयारी, क्या नहीं होगा गठबंधन?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.