चंडीगढ़: कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर काम करने के लिए बनाई गई कमेटी की दूसरी बैठक आज चंडीगढ़ स्थित गृह मंत्री अनिल विज के कार्यालय में होगी. इस बैठक में दोनों पार्टियों (जेजेपी और बीजेपी) के मांग पत्रों में किए गए वादों को लागू करने के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा.
क्या 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन पर बनेगी जेजेपी-बीजेपी की बात?
गुरुवार को आयोजित होने जा रही बैठक में मुख्य व अहम विषय बुढ़पा पेंशन का रहेगा, क्योकि भाजपा की सरकार में सहयोग करने वाली जेजेपी ने अपने मांग पत्र में बुजर्गों को 5100 रुपये प्रति महीना पेंशन देने का वादा किया गया था. बैठक की अध्यक्षता अनिल विज करेंगे तो वहीं इस कमेटी के अन्य दो सदस्य इसमें हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें- शाम को मिली ब्रीफिंग और आधी रात वापस लिया CID विभाग, अब कौन-सा बड़ा फैसला लेंगे विज?
कानूनी और आर्थिक पहलू पर होगी चर्चा- विज
इस विषय पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर पिछली जो बैठक हुई थी उसमें दोनों पार्टियों ने मिलकर अपने-अपने पार्टियों के मांग पत्र की मुख्य मांगों को रखा था. जिसको हमने फाइनेंस डिपार्टमेंट व एजी को दिया था और उनसे पूछा था कि इसमें लीगल और फाइनेंशियल आस्पेक्ट को बताएं.
'आखिरी फैसला सीएम और डिप्टी सीएम लेंगे'
अनिल विज ने कहा कि गुरुवार को होने वाली बैठक में एजी हरियाणा भी मौजूद रहेंगे और एसीएस फाइनेंस भी इसमें हिस्सा लेंगे. बैठक में एक-एक मांग को दोबारा डिस्कस किया जाएगा कि किस मांग का कितना बजट होगा और इससे प्रदेश पर कितना भार पड़ेगा. उसके बाद मांगों को लेकर निर्णय लिया जाएगा. अनिल विज ने ये साफ कर दिया कि अंतिम फैसला इन बिंदुओं पर मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री लेंगे.