चंडीगढ़: रिश्वत मामले में आरोपी मणिमाजरा की पूर्व एसएचओ जसविंदर कौर ने अब चंडीगढ़ सीबीआई की स्पेशल अदालत में अंतरिम जमानत याचिका लगाई है. इस पर अदालत ने सीबीआई को सोमवार के लिए नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए कहा है.
जसविंदर ने अपनी याचिका में कहा है कि 14 अगस्त को उनके बेटे की शादी है. शादी में कई रस्में रिवाज है जिनको एक मां होने के नाते उन्हें निभाना है. उन्होंने कहा कि वह इस दौरान ना तो मनीमाजरा थाना जाएंगी, ना ही किसी गवाह और सबूत से छेड़छाड़ करेंगी. वो सिर्फ अपने घर और शादी समारोह में ही रहेंगी.
जसविंदर ने 13 अगस्त से 15 अगस्त तक के लिए अंतरिम जमानत देने की मांग की है. वहीं जसविंदर ने अदालत में एक और याचिका लगाकर गत 30 जून की मणिमाजरा थाने की सीसीटीवी फुटेज भी उन्हें दिए जाने की अपील की है. उन्हें फुटेज के केस के ट्रायल के दौरान जरूरत पड़ सकती है.
कोर्ट ने कहा कि उस दिन की फुटेज सीबीआई के पास है. इसलिए कोर्ट जांच एजेंसी को डायरेक्शन दे कि वे उसे संभाल कर रखें. मनी माजरा निवासी गुरदीप सिंह ने सीबीआई को गत 26 जून को शिकायत दी थी कि उसे मणिमाजरा थाने की एसएचओ जसविंदर कौर ने फोन कर कहा कि उसके खिलाफ शिकायत आई है. शिकायतकर्ता रणधीर सिंह का आरोप है कि उसने उनके साथ पत्नी को सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर 27-28 लाख की धोखाधड़ी की है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी-कांग्रेस के पास नहीं कोई काम, हम देंगे जनता को अच्छा विकल्प: तंवर
आरोप है कि जसविंदर कौर ने मामले की सेटलमेंट करने और उसके खिलाफ केस दर्ज नहीं करने की एवज में 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी. इसके बाद गुरदीप बिचौलिए भगवान सिंह को पंजाब की जिला संगरूर के मेहलन चौक पर पहली किश्त के रूप में 2 लाख देने भी आया था. एक बात जो है 1 लाख की दूसरी किस्त देने के लिए गया तो ट्रैप लगाकर बैठी थी वहीं भगवान सिंह को रंगे हाथों पकड़ लिया गया था.