ETV Bharat / state

राजस्थान में सियासी जमीन तैयार करने में जुटी जेजेपी, 30 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी, बनाई ये खास रणनीति - हरियाणा विधानसभा चुनाव

हरियाणा के बाद जननायक जनता पार्टी अब राजस्थान में भी चुनावी रण में उतरने की तैयारी में है। इसके लिए पार्टी ने अपनी राजस्थान इकाई को मजबूत करने के साथ ही जमीनी स्तर पर किस तरह आगे बढ़ना है उसके लिए भी रोडमैप तैयार कर रखा है।

rajasthan assembly election
rajasthan assembly election
author img

By

Published : May 20, 2023, 3:53 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के बाद जननायक जनता पार्टी अब राजस्थान के चुनावी दंगल में भी दांव पेंच लगाने का मन बना चुकी है. इसके लिए पार्टी ने अपनी राजस्थान इकाई को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है. वहां जमीनी स्तर पर किस तरह आगे बढ़ना है, उसके लिए भी रोडमैप तैयार कर लिया गया है. राजस्थान में जेजेपी बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी या फिर अकेले ही चुनावी मैदान में दम भरेगी. इसका फैसला होना बाकी है. हरियाणा में तो जेजेपी बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार चला रही है, क्या ये गठबंधन राजस्थान में भी जारी रहेगा. ये बड़ा सवाल है.

जेजेपी राजस्थान में 30 सीटों पर लड़ेगी चुनाव: हालांकि अभी तक तो ये भी साफ नहीं कि आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव बीजेपी जेजेपी मिलकर साथ लड़ेंगे या नहीं. बात करें राजस्थान विधानसभा चुनाव की तो पार्टी ने करीब 30 सीट को चुनाव लड़ने के लिए चिन्हित किया है. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला के मुताबिक जेजेपी राजस्थान में चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. राजस्थान में उन्होंने 30 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है. राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले जेजेपी जल्द संगठन मजबूती के लिए वहां पार्टी का विस्तार करेगी.

अजय चौटाला राजस्थान से दो बार रह चुके विधायक: फिलहाल जेजेपी की प्राथमिकता राजस्थान में संगठन को मजबूत करने पर है. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी जल्द वहां संगठन का विस्तार करेगी. जननायक जनता पार्टी राजस्थान को स्वर्गीय चौधरी देवीलाल चौटाला और अजय चौटाला की कर्मभूमि मानती है. स्वर्गीय चौधरी देवीलाल जब देश के उपप्रधानमंत्री बने थे, तब वो राजस्थान की सीकर लोकसभा से सांसद थे. जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला दो बार राजस्थान से विधायक भी रहे हैं. वो दातारामगढ़ और नोहर विधानसभा से विधायक रहे हैं.

युवाओं पर फोकस: इसी को देखते हुए पार्टी राजस्थान में उनके समय के पुराने साथियों को वहां अहम जिम्मेदारियां देने की तैयारी में है. जननायक जनता पार्टी का फोकस राजस्थान के युवाओं पर है. राजस्थान के युवाओं में दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला को लेकर खासा क्रेज भी देखने को मिलता है. इसी के चलते जेजेपी युवाओं को अपने छात्र संगठन इनसो से जोड़ रही है. इसके साथ ही पार्टी के नेता राजस्थान में अन्य सामाजिक कार्यों में भी जुटे हुए हैं. पिछले साल हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने राजस्थान के बीकानेर जिले के नोखा गांव में निर्मित जननायक लाइब्रेरी का उद्घाटन बुजुर्ग के हाथों से करवाया था.

ये भी पढ़ें- रतनलाल कटारिया के निधन के बाद क्या अंबाला लोकसभा सीट पर होगा उपचुनाव? जानें क्या हैं नियम

1 मई 2023 को दुष्यंत चौटाला ने वीर तेजाजी की जन्मस्थली खरनाल में जननायक लाइब्रेरी का उद्घाटन किया था. जेजेपी जानती है कि उसे कैसे लोगों के बीच अपनी पहचान को बनाना है. इसी को देखते हुए जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला ने पिछले साल राजस्थान के नागौर जिले के गांव खरनाल में वीर तेजाजी के मंदिर नवनिर्माण की आधारशिला रखी थी और इसके लिए अपना सहयोग भी दिया. जेजेपी का मकसद वीर तेजाजी की जन्मस्थली को भव्य स्वरूप देने का है, ताकि खरनाल ऐसा पर्यटन स्थल बने, जहां विश्व भर से लोग घूमने आए और महापुरुष वीर तेजाजी के इतिहास के बारे में जानें.

चंडीगढ़: हरियाणा के बाद जननायक जनता पार्टी अब राजस्थान के चुनावी दंगल में भी दांव पेंच लगाने का मन बना चुकी है. इसके लिए पार्टी ने अपनी राजस्थान इकाई को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है. वहां जमीनी स्तर पर किस तरह आगे बढ़ना है, उसके लिए भी रोडमैप तैयार कर लिया गया है. राजस्थान में जेजेपी बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी या फिर अकेले ही चुनावी मैदान में दम भरेगी. इसका फैसला होना बाकी है. हरियाणा में तो जेजेपी बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार चला रही है, क्या ये गठबंधन राजस्थान में भी जारी रहेगा. ये बड़ा सवाल है.

जेजेपी राजस्थान में 30 सीटों पर लड़ेगी चुनाव: हालांकि अभी तक तो ये भी साफ नहीं कि आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव बीजेपी जेजेपी मिलकर साथ लड़ेंगे या नहीं. बात करें राजस्थान विधानसभा चुनाव की तो पार्टी ने करीब 30 सीट को चुनाव लड़ने के लिए चिन्हित किया है. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला के मुताबिक जेजेपी राजस्थान में चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. राजस्थान में उन्होंने 30 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है. राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले जेजेपी जल्द संगठन मजबूती के लिए वहां पार्टी का विस्तार करेगी.

अजय चौटाला राजस्थान से दो बार रह चुके विधायक: फिलहाल जेजेपी की प्राथमिकता राजस्थान में संगठन को मजबूत करने पर है. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी जल्द वहां संगठन का विस्तार करेगी. जननायक जनता पार्टी राजस्थान को स्वर्गीय चौधरी देवीलाल चौटाला और अजय चौटाला की कर्मभूमि मानती है. स्वर्गीय चौधरी देवीलाल जब देश के उपप्रधानमंत्री बने थे, तब वो राजस्थान की सीकर लोकसभा से सांसद थे. जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला दो बार राजस्थान से विधायक भी रहे हैं. वो दातारामगढ़ और नोहर विधानसभा से विधायक रहे हैं.

युवाओं पर फोकस: इसी को देखते हुए पार्टी राजस्थान में उनके समय के पुराने साथियों को वहां अहम जिम्मेदारियां देने की तैयारी में है. जननायक जनता पार्टी का फोकस राजस्थान के युवाओं पर है. राजस्थान के युवाओं में दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला को लेकर खासा क्रेज भी देखने को मिलता है. इसी के चलते जेजेपी युवाओं को अपने छात्र संगठन इनसो से जोड़ रही है. इसके साथ ही पार्टी के नेता राजस्थान में अन्य सामाजिक कार्यों में भी जुटे हुए हैं. पिछले साल हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने राजस्थान के बीकानेर जिले के नोखा गांव में निर्मित जननायक लाइब्रेरी का उद्घाटन बुजुर्ग के हाथों से करवाया था.

ये भी पढ़ें- रतनलाल कटारिया के निधन के बाद क्या अंबाला लोकसभा सीट पर होगा उपचुनाव? जानें क्या हैं नियम

1 मई 2023 को दुष्यंत चौटाला ने वीर तेजाजी की जन्मस्थली खरनाल में जननायक लाइब्रेरी का उद्घाटन किया था. जेजेपी जानती है कि उसे कैसे लोगों के बीच अपनी पहचान को बनाना है. इसी को देखते हुए जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला ने पिछले साल राजस्थान के नागौर जिले के गांव खरनाल में वीर तेजाजी के मंदिर नवनिर्माण की आधारशिला रखी थी और इसके लिए अपना सहयोग भी दिया. जेजेपी का मकसद वीर तेजाजी की जन्मस्थली को भव्य स्वरूप देने का है, ताकि खरनाल ऐसा पर्यटन स्थल बने, जहां विश्व भर से लोग घूमने आए और महापुरुष वीर तेजाजी के इतिहास के बारे में जानें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.