चंडीगढ़: बरोदा उपचुनाव को लेकर प्रदेश में चुनावी हलचल लगातार तेज है. नेताओं का लगातार पार्टियों में शामिल होना जारी है. अब कांग्रेस नेता जगबीर मलिक ने गुटबाजी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस छोड़ दी है. बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस की टिकट के दावेदार रहे जगबीर मलिक अब बीजेपी में शामिल होंगे.
जगबीर मलिक ने कांग्रेस छोड़ते हुए कहा कि कांग्रेस में दलदल है, कभी किसी गुट की चलती है, कभी किसी गुट की चलती है. अब कांग्रेस में घुटन महसूस हो रही थी. राष्ट्रीय स्तर पर राहुल गांधी, कभी सुरजेवाला, कभी सैलजा तो कभी हुड्डा की सुनते हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में टिकट की दावेदारी के बाद नाम कटना भी पार्टी छोड़ने की एक वजह है. बरोदा की जनता जात पात से उठकर वोट करेगी और भाजपा के लिए माहौल बनेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार में सरकारी नौकरी से वीआरएस के लिए अप्लाई कर दिया है जो जल्द मंजूर हो जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार सीएम मनोहर लाल आज दिल्ली पहुंचेंगे. सीएम से मिलने के बाद जगबीर मलिक के पार्टी में शामिल होने का एलान किया जाएगा. बता दें कि, जगबीर मलिक पीटीआई भी हैं तो ऐसे में बीजेपी एक तीर से दो निशाने साधने के चक्कर में हैं.
ये भी पढ़ें- शाहाबाद में अवैध कब्जा हटाने गए अधिकारियों की लोगों से हुई झड़प
गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी नेता कपूर नरवाल बरोदा से टिकट ना मिलने के बाद कांग्रेस में चले गए थे. इसके अलावा पूर्व विधायक परमिंद्र सिंह ढुल भी बीजेपी छोड़ चुके हैं और बरोदा में कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही बरोदा उपचुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए तमाम कोशिशें कर रही हैं.