चंडीगढ़: राज्यपाल का अभिभाषण सरकार का विजन होता है. जिसके द्वारा बताया जाता है कि पिछले समय में क्या किया और आगे क्या उनकी सरकार के पास है, लेकिन इस अभिभाषण में कोई विजन नहीं है. ये बात गोहाना से कांग्रेस के विधायक जगबीर मलिक ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान कही.
'राज्यपाल के अभिभाषण में भ्रष्टाचार पर कोई प्वाइंट नहीं है'
विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि गवर्नर के अभिभाषण में भ्रष्टाचार खत्म करने के बारे में कोई भी प्वाइंट नहीं है, जबकि मैंने भ्रष्टाचार के सबूत दिए हैं और उनकी जांच करवाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि दूसरा विषय ये रोजगार को लेकर आए, जहां रेल कोच फैक्ट्री थी और इंटरनेशनल एयरपोर्ट था, लेकिन उनको सरकार ने जाने दिया. इस सब के कारण युवाओं को रोजगार से वंचित होना पड़ा.
'रोजगार के लिए सरकार के पास रोडमैप नहीं है'
कांग्रेस विधायर जगबीर मलिक ने कहा कि इस समय प्रदेश में बेरोजगारी 26.8 प्रतिशत के करीब तक पहुंच चुकी है जो कि पूरे देश में सर्वाधिक है. जगबीर मलिक ने कहा कि रोजगार को लेकर कोई भी नया रोडमैप राज्यपाल के अभिभाषण में नहीं दिया गया. जगबीर मलिक ने कहा कि मौजूदा समय में सात लाख के करीब सरकारी नौकरियां खाली हैं.
ये भी पढ़ें- विधानसभा सत्र के दूसरे दिन आवारा पशुओं की समस्या समेत उठे कई मुद्दे
'पेयजल, नहरी पानी और सड़कों की हालत खराब है'
जगबीर मलिक ने कहा कि 5 साल में सरकार ने पेयजल व्यवस्था या किसानों की फसलों के लिए नेहरी पानी की व्यवस्था तक नहीं की. उन्होंने कहा कि मेरे हलके में 13 टेल हैं किसी भी टेल पर पानी नहीं जा रहा है. इस समय 31 सड़कें ऐसी हैं जिन पर गाड़ियों का चलना बहुत ही मुश्किल है और कई सड़कें निर्माणाधीन हैं. जिस पर चढ़कर पशुओं के पैर तक खराब हो जाते हैं.
मलिक ने पूछा- सरकार किस विकास की बात कर रही है?
जगबीर मलिक ने कहा कि सरकार किस विकास की बात करती है. इस समय ना पानी, ना बिजली और ना ही सड़क, किसी भी तरह का कोई विकास सरकार ने नहीं किया है. सरकार हर मुद्दे पर फेस साबित हो रही है. मलिक ने कहा कि सरकार जगमग योजना की बात करती है, जबकि हकीकत तो ये है कि किसानों को बिजली तक नहीं मिल रही है.