चंडीगढ़: कोरोना महामारी के इस बुरे दौर में चंडीगढ़ में इस्कॉन मंदिर ने नेक पहल की है. चंडीगढ़ में इस्कॉन मंदिर कोरोना मरीजों की भरपूर सेवा कर रहा है. मंदिर की ओर से घर में आइसोलेट होने वाले मरीजों को मुफ्त में खाना भेजा जा रहा है. लोग अपनी सुविधा अनुसार खाने में अलग-अलग चीजें भी मंगवा सकते हैं.
इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष नामप्रेम दास प्रभु ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत में बताया कि मंदिर की ओर से कोविड के मरीजों के लिए ये सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. इसमें लोग हमें व्हाट्सएप नंबर पर खाना मंगवाने के लिए मैसेज करते हैं. जिसक बाद टीम उन्हें दोपहर का खाना और रात का खाना पहुंचा देती है.
लोग मैसेज में ये भी लिख सकते हैं कि उन्हें कौन सा खाना चाहिए और क्या नहीं चाहिए, क्योंकि बहुत से लोग चावल नहीं खाते या कोई सब्जी नहीं खाते तो उनकी सुविधा के अनुसार ही उन्हें खाना पहुंचाया जाता है. नामप्रेम दास ने कहा कि यहां खाना डॉक्टरों की देखरेख में बनाया जाता है ताकि है पूरी तरह से पौष्टिक हो. क्योंकि कोरोना मरीजों के लिए प्रोटीन युक्त आहार सबसे अच्छा माना गया है.
उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा खाने की पौष्टिकता पर भी ध्यान रखा जाता है. इसके अलावा हमारी एक टीम लगातार कोरोना मरीजों के संपर्क में रहती है. जो कोरोना मरीजों के साथ धार्मिक बातें करती है और उन्हें भगवद् गीता भी सुनाती है. इससे उनका मन शांत और प्रसन्न रहेगा और वो जल्दी ठीक होंगे.
ये भी पढ़ें- इस ब्लड ग्रुप के लोगों को कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा, डॉक्टर से जानिए इसके पीछे की वजह
इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष नामप्रेम दास प्रभु ने कहा कि हमारी टीम द्वारा प्रतिदिन करीब 300 पैकेट लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं. चंडीगढ़ में किसी भी जगह से मैसेज आता है तो वहां तक तय समय पर खाना पहुंचा दिया जाता है. ताकि मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो और वो जल्द स्वस्थ हो जाएं.