चंडीगढ़: ईटीवी भारत से बात करते हुए अरुण सूद ने कहा कि सबसे पहले तो वह पार्टी हाईकमान पार्टी के नेताओं और सभी कार्यकर्ताओं का उन्हें इस पद पर बैठाने के लिए धन्यवाद करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा एक मजबूत पार्टी है. भाजपा के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर काम करते हैं. इसीलिए चंडीगढ़ में चाहे नगर निगम के चुनाव हो, मेयर के चुनाव हो या सांसद के चुनाव हो, हर चुनाव में भाजपा जीत दर्ज करती आई है.
सूद ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी की पार्टी के साथ प्रोफेशनल लोगों को जोड़ा जाए . क्योंकि खुद भी वह वकील हैं और वह चाहते हैं की समाज का पढ़ा-लिखा वर्ग जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, साइंटिस्ट,रिटायर जज, वकील आदि को पार्टी से जोड़ा जाए जिससे उनके अनुभव के आधार पर पार्टी को और आगे बढ़ाया जा सके.
'मेरा पार्षदों से कोई मतभेद नहीं'
पार्टी नेताओं में मतभेद के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा की पार्टी के पार्षदों में कोई मतभेद नहीं है और हर चुनाव में हर नेता को नहीं चुना जाता है. सिर्फ राजेश कालिया को जब मेयर बनाया गया था. उस समय कुछ मतभेद सामने आए थे. लेकिन उसके अलावा पार्टी में पूरी एकता है. पार्टी में हर कार्यकर्ता को बराबर का दर्जा दिया जाता है. सूद ने कहा कि सब ने सर्वसम्मति से मुझे अध्यक्ष चुना है और मैं खुद पार्टी की एकता का सबसे बड़ा उदाहरण हूं.
सफाई कर्मचारियों और रेहड़ी फड़ी लगाने वालों के विरोध के बारे में बात करते हुए. उन्होंने कहा कि जब भी नियमों को बदला जाता है तो कुछ लोगों का विरोध सामने आता है .लेकिन हर तरह की समस्या को सलाह मशवरा करके ठीक किया जा सकता है.
सरकार रेहड़ी-फड़ी वालों से भी बात करेगी
जब सरकार ने जीएसटी लगाया था. उस समय भी व्यापारियों ने उसका विरोध किया था, लेकिन सरकार ने व्यापारियों से बात करके उनके हिसाब से जीएसटी में जरूरी बदलाव किए. जिससे अब व्यापारियों को जीएसटी से कोई समस्या नहीं है. उसी तरह चंडीगढ़ के सफाई कर्मचारियों और रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले लोगों को जो भी समस्याएं होंगी. उनसे बात करके उन्हें सुलझा लिया जाएगा. भाजपा पार्टी लोगों को रोजगार देने वाली पार्टी है, लेकिन नियमों को मानना भी जरूरी है.
'कांग्रेस ने आज तक गांधी के आदर्शों को नहीं माना'
चंडीगढ़ के स्वच्छता सर्वेक्षण में बिछड़ने की बात का जवाब देते हुए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ही देश में स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू किया है क्योंकि वह महात्मा गांधी के आदर्शों का पालन करते हैं. इसलिए उन्होंने देश की सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए बड़ी-बड़ी योजनाएं चलाई, क्योंकि महात्मा गांधी खुद स्वच्छता के बड़े पुजारी थे. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा महात्मा गांधी की बात करती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने आज तक उनके एक भी आदर्श को नहीं माना. भाजपा पार्टी महात्मा गांधी के आदर्शों को ना सिर्फ मान रही है बल्कि उनका पालन भी कर रही है.
'शहर से डंपिंग ग्राउंड हटाने का काम शुरू'
भाजपा चंडीगढ़ को एक बेहतर शहर बना रही है ताकि चंडीगढ़ का देश में रैंक सुधर सके. इसके लिए भाजपा ने चंडीगढ़ के डंपिंग ग्राउंड को हटाने का काम भी शुरू करवा दिया है. जो सफाई के मामले में चंडीगढ़ का सबसे बड़ा मुद्दा था. साथ ही कचरे का निष्पादन करने वाले जेपी प्लांट को भी जल्द ही अपग्रेड किया जाएगा ताकि वहां पर ज्यादा से ज्यादा कचरे का निष्पादन हो सके.
ये भी पढ़ेंः 4 साल पहले 17 करोड़ की लागत से तैयार हुआ था रेवाड़ी का ये कॉलेज, आज है जर्जर हालत में
अंत में उन्होंने कहा चंडीगढ़ के लोगों का भारतीय जनता पार्टी में बहुत विश्वास है और पार्टी उनके विश्वास को हमेशा बनाकर रखेगी. चंडीगढ़ में किसी का रोजगार नहीं छीना जाएगा बल्कि लोगों को रोजगार दिया जाएगा और चंडीगढ़ के लोग जो पार्टी से खुश हैं. किरण खेर यहां से दोबारा सांसद बनकर आयीं हैं.