चंडीगढ़: 21 जून को हरियाणा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जाएगा. कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. हरियाणा में योग दिवस के कार्यक्रम 1100 जगहों पर आयोजित किए जाएंगे. हर जिले में करीब 50 जगहों पर योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित होंगे.
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि 18 से 20 जून तक कैंप लगाकर योग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. ट्रेनिंग के लिए पतंजलि के ट्रेनरों की मदद ली जाएगी. हर जिले के उपायुक्त को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. इस कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों और सांसदों को निमंत्रण भेजे जाएंगे ताकि वो किसी ना किसी कार्यक्रम में शिरकत कर सकें.
ये भी पढ़िए: हरियाणा: बाबा रामदेव से नाराज उनके गांव वाले, बोले- आज तक नहीं कराया कोई विकास का काम
इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ये भी बताया कि इस कार्यक्रम के लिए शिक्षकों और ट्रेनरों की व्यवस्था, योग से संबंधित सीडी मुहैया करवाना और प्रत्येक चिन्हित स्थान पर एलईडी स्क्रीन की भी व्यवस्था की जाए. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़िए: आयुर्वेद vs एलोपैथी विवाद: भिवानी पहुंचे बाबा रामदेव को दिखाए गए काले झंडे
अनिल विज ने ये भी बताया कि योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम से पहले 3 दिन का ट्रेनिंग कैंप भी लगाया जाएगा. जिसमें लोगों को योग की ट्रेनिंग की जाएगी. इसके लिए खेल विभाग से कर्मचारी, पीजीआई शिक्षकों और पतंजलि से ट्रेनरों की व्यवस्था की जाएगी.