चंडीगढ़: देश ही नहीं पूरे विश्व में आज 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2019 के लिए थीम क्लाइमेट एक्शन है. आज देश भर में लगभग 13 करोड़ लोगों ने अलग-अलग जगहों पर आयोजित हुए कार्यक्रमों में शामिल हुए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की राजधानी रांची में तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रोहतक में योग किया. हरियाणा में भी अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जहां प्रदेश के मंत्री से लेकर सांसदों तक ने हिस्सा लिया.
अंबाला में केंद्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने योग किया. रतनलाल कटारिया ने कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान के जरिए देश को स्वच्छ किया है. वैसे ही योग दिवस को शुरू करके पीएम देश के हर एक व्यक्ति को स्वस्थ रखने का काम कर रहे हैं.
यमुनानगर में योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने शिरकत की.
झज्जर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने आम जनता के साथ योग किया.
भिवानी में सांसद धर्मबीर सिंह ने योग कर सभी को फिट रहने का संदेश दिया.
करनाल सब्जी मंडी में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सांसद संजय भाटिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, खिलाड़ियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
जींद में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक कृष्ण मिड्ढा ने भी शिरकत कर योग किया.
सांसद सुनीता दुग्गल ने भी सिरसा में आयोजित योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सैकड़ों लोगों के साथ योग किया.
सांसद बृजेंद्र सिंह ने भी हिसार में योग कर सभी को स्वस्थ रहने का संदेश दिया.
राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने भी योग दिवस के मौके पर योग किया.