ETV Bharat / state

Haryana Civic Elections: इनेलो पार्टी सिंबल पर लड़ेगी हरियाणा नगर निकाय चुनाव- अभय चौटाला - इनेलो पार्टी सिंबल निकाय चुनाव

बुधवार को जींद में इंडियन नेशनल लोकदल की प्रदेश स्तरीय बैठक (inld meeting in jind) हुई. बैठक में फैसला किया गया कि हरियाणा में निकाय चुनाव इनेलो पार्टी सिंबल पर लड़ेगी.

Haryana Civic Elections
Haryana Civic Elections
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 9:51 PM IST

चंडीगढ़: जींद के गोहाना रोड स्थित राजमहल फार्म पर इंडियन नेशनल लोकदल की प्रदेश स्तरीय बैठक (inld meeting in jind) हुई. बैठक में फैसला किया गया है हरियाणा में निकाय चुनाव इनेलो पार्टी सिंबल पर लड़ेगी. इसकी घोषणा इनेलो विधायक अभय चौटाला ने की. अभय चौटाला ने दावा किया निकाय चुनाव में इनेलो भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी. इस दौरान अभय चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधा.

अभय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की जूतों में दाल बंट रही है. अंदरूनी घमासान मचा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता आपस में ही चौधराहट के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. इन्हें प्रदेश की जनता से कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए हरियाणा निकाय चुनाव में प्रदेश की जनता ने इनको सबक सिखाने का काम करेगी. बीजेपी जेजेपी गठबंधन सरकार पर भी अभय चौटाला ने तंज कसा. अभय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस की तरह प्रदेश की गठबंधन सरकार में भी आपसी खींचतान शुरू हो चुकी है.

अभय चौटाला ने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा ने निकाय चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है. ऐसा लगता है कि सहयोगी पार्टी जबरदस्ती उनसे चिपके रहना चाहती है, क्योंकि उन्हें पता लग चुका है कि अब उनका कोई जनाधार नहीं बचा है. प्रदेश में हर तरफ हा-हाकार मचा हुआ है. अभय चौटाला ने दावा किया कि जनता ने अब बदलाव का मन बना लिया है. निकाय चुनाव में इनेलो की जीत होगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: जींद के गोहाना रोड स्थित राजमहल फार्म पर इंडियन नेशनल लोकदल की प्रदेश स्तरीय बैठक (inld meeting in jind) हुई. बैठक में फैसला किया गया है हरियाणा में निकाय चुनाव इनेलो पार्टी सिंबल पर लड़ेगी. इसकी घोषणा इनेलो विधायक अभय चौटाला ने की. अभय चौटाला ने दावा किया निकाय चुनाव में इनेलो भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी. इस दौरान अभय चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधा.

अभय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की जूतों में दाल बंट रही है. अंदरूनी घमासान मचा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता आपस में ही चौधराहट के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. इन्हें प्रदेश की जनता से कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए हरियाणा निकाय चुनाव में प्रदेश की जनता ने इनको सबक सिखाने का काम करेगी. बीजेपी जेजेपी गठबंधन सरकार पर भी अभय चौटाला ने तंज कसा. अभय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस की तरह प्रदेश की गठबंधन सरकार में भी आपसी खींचतान शुरू हो चुकी है.

अभय चौटाला ने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा ने निकाय चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है. ऐसा लगता है कि सहयोगी पार्टी जबरदस्ती उनसे चिपके रहना चाहती है, क्योंकि उन्हें पता लग चुका है कि अब उनका कोई जनाधार नहीं बचा है. प्रदेश में हर तरफ हा-हाकार मचा हुआ है. अभय चौटाला ने दावा किया कि जनता ने अब बदलाव का मन बना लिया है. निकाय चुनाव में इनेलो की जीत होगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.