ETV Bharat / state

'गठबंधन सरकार ने नहीं सोचा जनता का हित, कोरोना काल में भी किए घोटाले'

अभय चौटाला ने कहा कि कोरोना महामारी में सरकार को जनता के हितों के बारे में सोचना था, लेकिन सरकार ने जनता की न सोचकर घोटाले पर घोटाला कर हजारों करोड़ रुपये अपने जेबों में भरे. उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री घोटाले की पोल तो खुद बीजेपी नेताओं ने ही खोली है.

abhay chautala
abhay chautala
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 7:29 PM IST

चंडीगढ़: इनेलो नेता अभय चौटाला ने हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार को घोटालों की सरकार बताया है. उन्होंने कहा कि ये सरकार जनता में अपनी विश्वसनीयता पूरी तरह से खो चुकी है. अब इस गठबंधन सरकार का सत्ता मे रहने का कोई औचित्य नहीं रह गया है.

अभय चौटाला ने कहा कि कोरोना महामारी में सरकार को जनता के हितों के बारे में सोचना था, लेकिन सरकार ने जनता की न सोचकर घोटाले पर घोटाला कर हजारों करोड़ रुपये अपने जेबों में भरे.

अभय चौटाला ने कहा कि रजिस्ट्रियों में घोटाले का मामला सामने आया है. इस खेल में नीचे से लेकर ऊपर तक सभी शामिल हैं और अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्री और कन्वेयन्स डीड करके बड़ा घोटाला किया गया है.

'बीजेपी नेताओं ने खोली अपनी सरकार की पोल'

इनेलो नेता ने एक समाचार-पत्र का हवाला देते हुए कहा कि इस घोटाले की पोल खुद भाजपा के लोगों ने रेवेन्यू मिनिस्टर को ट्वीट कर खोली. बीजेपी के लोगों ने पूछा कि क्या ये सत्य है कि सोनीपत तहसीलदार आपको सीधे पैसे देते हैं और कोई उनका कुछ बिगाड़ भी नहीं सकता है.

'सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन सिर्फ बहाना है'

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन के बहाने 17 अगस्त तक रजिस्ट्रियों पर रोक लगा कर दोषियों पर कार्रवाई करने का मामला रफा दफा करने की कोशिश की जा रही है. जबकि जो सूचनाएं सार्वजनिक हुई हैं उनसे साफ पता चलता है कि प्रदेश के 6 जिलों में चले इस भ्रष्टाचार के खेल में नीचे से लेकर ऊपर तक सभी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- रजिस्ट्री रोकने को घोटाला कहना ठीक नहीं- ओपी धनखड़

चंडीगढ़: इनेलो नेता अभय चौटाला ने हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार को घोटालों की सरकार बताया है. उन्होंने कहा कि ये सरकार जनता में अपनी विश्वसनीयता पूरी तरह से खो चुकी है. अब इस गठबंधन सरकार का सत्ता मे रहने का कोई औचित्य नहीं रह गया है.

अभय चौटाला ने कहा कि कोरोना महामारी में सरकार को जनता के हितों के बारे में सोचना था, लेकिन सरकार ने जनता की न सोचकर घोटाले पर घोटाला कर हजारों करोड़ रुपये अपने जेबों में भरे.

अभय चौटाला ने कहा कि रजिस्ट्रियों में घोटाले का मामला सामने आया है. इस खेल में नीचे से लेकर ऊपर तक सभी शामिल हैं और अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्री और कन्वेयन्स डीड करके बड़ा घोटाला किया गया है.

'बीजेपी नेताओं ने खोली अपनी सरकार की पोल'

इनेलो नेता ने एक समाचार-पत्र का हवाला देते हुए कहा कि इस घोटाले की पोल खुद भाजपा के लोगों ने रेवेन्यू मिनिस्टर को ट्वीट कर खोली. बीजेपी के लोगों ने पूछा कि क्या ये सत्य है कि सोनीपत तहसीलदार आपको सीधे पैसे देते हैं और कोई उनका कुछ बिगाड़ भी नहीं सकता है.

'सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन सिर्फ बहाना है'

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन के बहाने 17 अगस्त तक रजिस्ट्रियों पर रोक लगा कर दोषियों पर कार्रवाई करने का मामला रफा दफा करने की कोशिश की जा रही है. जबकि जो सूचनाएं सार्वजनिक हुई हैं उनसे साफ पता चलता है कि प्रदेश के 6 जिलों में चले इस भ्रष्टाचार के खेल में नीचे से लेकर ऊपर तक सभी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- रजिस्ट्री रोकने को घोटाला कहना ठीक नहीं- ओपी धनखड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.