ETV Bharat / state

हरियाणा के इन शहरों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार - haryana weather alert

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि हरियाणा के महम, गोहाना, जींद, पानीपत, सोनीपत, आदमपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

indian weather department on thunderstorm and rain in haryana
indian weather department on thunderstorm and rain in haryana
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 3:43 PM IST

चंडीगढ़: भारत मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश की संभावना है. अगले 2 घंटों में महम, गोहाना, जींद, पानीपत, सोनीपत, आदमपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

  • Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over & in adjoining areas of Meham,Gohana,Jind,Panipat,Sonipat,Adampur(in Haryana),Churu,Sadulpur(in Rajasthan),Shamli,Baraut,Ganjdundwara,Badaun(in UP) &isolated places of North,North-West Delhi during next 2 hrs:IMD pic.twitter.com/HpdfbI8T8z

    — ANI (@ANI) September 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं उत्तर प्रदेश के शामली, बड़ौत, गंजडुंडवारा और बदायूं में भी आंधी के साथ बारिश हो सकती है. वहीं राजस्थान के चूरू और सादुलपुर में भी बारिश की संभावना है. गौरतलब है कि प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.

ये भी पढे़ं- फास्टैग बना मुसाफिरों के लिए टोल फ्रैंड, लंबे जाम से मिली निजात

इस बरसात से जहां लोगों की गर्मी से निजात मिलेगी वहीं किसानों को भी खास सलाह दी गई है. बारिश होने, बादलवाई व वातावरण में नमी अधिक होने से फसलों में कीट व रोगों का प्रकोप होने की संभावना को देखते हुए फसलों की लगातार निगरानी रखने की सलाह दी गई है. अगर फसलों में कीट और रोग का प्रकोप दिखाई दे तो सलाह के अनुसार दवाइयों की स्प्रे मौसम साफ रहने पर ही करें.

चंडीगढ़: भारत मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश की संभावना है. अगले 2 घंटों में महम, गोहाना, जींद, पानीपत, सोनीपत, आदमपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

  • Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over & in adjoining areas of Meham,Gohana,Jind,Panipat,Sonipat,Adampur(in Haryana),Churu,Sadulpur(in Rajasthan),Shamli,Baraut,Ganjdundwara,Badaun(in UP) &isolated places of North,North-West Delhi during next 2 hrs:IMD pic.twitter.com/HpdfbI8T8z

    — ANI (@ANI) September 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं उत्तर प्रदेश के शामली, बड़ौत, गंजडुंडवारा और बदायूं में भी आंधी के साथ बारिश हो सकती है. वहीं राजस्थान के चूरू और सादुलपुर में भी बारिश की संभावना है. गौरतलब है कि प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.

ये भी पढे़ं- फास्टैग बना मुसाफिरों के लिए टोल फ्रैंड, लंबे जाम से मिली निजात

इस बरसात से जहां लोगों की गर्मी से निजात मिलेगी वहीं किसानों को भी खास सलाह दी गई है. बारिश होने, बादलवाई व वातावरण में नमी अधिक होने से फसलों में कीट व रोगों का प्रकोप होने की संभावना को देखते हुए फसलों की लगातार निगरानी रखने की सलाह दी गई है. अगर फसलों में कीट और रोग का प्रकोप दिखाई दे तो सलाह के अनुसार दवाइयों की स्प्रे मौसम साफ रहने पर ही करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.