ETV Bharat / state

Tokyo Olympics: ये हैं हरियाणा के वो खिलाड़ी जिनसे पूरे देश को है गोल्ड मेडल की उम्मीद

23 जुलाई से जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक खेलों (Tokyo Olympics-2021) का आयोजन होगा. इस बार ओलंपिक में भारत की ओर से सबसे बड़ा दल हिस्सा लेने गया है जिसमें सबसे ज्यादा 31 खिलाड़ी हरियाणा के हैं, और एक बार फिर ओलंपिक खेलों में पूरे देश को हरियाणा के खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं.

haryana players Tokyo olympics
haryana players Tokyo olympics
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 10:47 PM IST

चंडीगढ़: टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने भारतीय खिलाड़ियों में वैसे तो सारे ही खिलाड़ी पदक जीतने का माद्दा रखते हैं, लेकिन यहां हम हरियाणा के खिलाड़ियों की बात करेंगे. इस खिलाड़ियों की चर्चा केवल हमारे देश में नहीं है बल्कि पूरी दुनिया में है. इन खिलाड़ियों से केवल पदक जीतने की उम्मीद नहीं है बल्कि पूरे देश को लगता है कि ये खिलाड़ी जरूर इस बार स्वर्ण पदक लेकर आएंगे.

पदक के दावेदार इन खिलाड़ियों में जो सबसे पहला नाम है वो है पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) का. बजरंग से करोड़ों देशवासी मेडल की आस लगाकर बैठे हैं. बजरंग पूनिया पहली बार किसी ओलंपिक खेलों में भाग लेने जा रहे हैं. बजरंग जानते हैं कि पूरा देश उनसे गोल्ड मेडल की आस लगाकर बैठा है और झज्जर जिले का रहने वाला ये 26 वर्षीय पहलवान भी वादा करने में और पूरा करने में पीछे नहीं हटता. 65 किलोग्राम वर्ग में विश्व के नंबर वन पहलवान बजरंग पूनिया एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में तो देश को सोना दिलवा चुके हैं और इस बार ओलंपिक की बारी है.

haryana players Tokyo olympics
बजरंग पूनिया

बजरंग के अलावा हरियाणा के एक और खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) से भी देश को गोल्ड मेडल की ही उम्मीद है. भालाफेंक खिलाड़ी (Javelin Throw) नीरज चोपड़ा इस वक्त दुनिया सबसे बेहतरीन भालाफेंक खिलाड़ियों में शुमार हैं. चोट से वापसी करने के बाद हाल ही में नीरज ने पटियाला में हुई प्रतियोगिता में 88.07 मीटर के थ्रो के साथ अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड को ध्वस्त कर नया रिकार्ड बनाया था. 86 मीटर का थ्रो उन्हें ओलंपिक फाइनल के लिए लगभग क्वालीफाई कर देगा और अगर उन्होंने अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड के करीब कुछ भी थ्रो फेंका तो बेशक नीरज पोडियम फिनिश करेंगे.

haryana players Tokyo olympics
नीरज चोपड़ा

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympic 2021: 2 फीसदी आबादी वाले हरियाणा के आधे बराबर भी नहीं दूसरे राज्य के खिलाड़ी

एक और युवा खिलाड़ी जिससे पूरे देश को गोल्ड मेडल की आस वो है शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker). गोल्डल गर्ल के नाम से मशहूर मनु भाकर के बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें देश के लिए मेडल लाने वाले खिलाड़ियों में शुमार किया है. हाल ही में उन्होंने क्रोएशिया के ओसियेक में ISSF World Cup में शूटर सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम इवेंट में रजत पदक जीता है. इसके बाद से उनसे उम्मीदें और बढ़ गई हैं.

haryana players Tokyo olympics
मनु भाकर

अब रूख करते फोगाट परिवार की ओर. जी हां, एक बार फिर फोगाट परिवार की एक और बेटी से देश ने पदक की आस लगाई है. इस बार फोगाट परिवार से देश की उम्मीद है पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat). भारत की महिला पहलवानों में पदक की सबसे ज्यादा उम्मीद विनेश से है. विनेश रियो में अपने पहले ओलंपिक के दौरान लगी गंभीर चोट को भुलाते हुए उस ओलंपिक की तुलना में इस बार टोक्यो में सुखद यादें बनाने की कोशिश करेंगी. उत्तर कोरिया की विश्व चैंपियन खिलाड़ी पाक योंग-मी की गैरमौजूदगी में फोगट का काम इस बार और आसान होगा.

haryana players Tokyo olympics
विनेश फोगाट

विनेश ने इस बार ओलंपिक में भाग ले रहे कई शीर्ष दावेदारों को भी हराया है, जिसमें सोफिया मैटसन, मारिया प्रीवोलाराकी और दो बार की विश्व चैंपियन वैनेसा शामिल हैं. विनेश को अगर कोई पहलवान परेशान कर सकती है तो वो हैं जापान की मयू मुकैदा. इस जापानी पहलवान से विनेश को तीन बार हराया है. विनेश फोगाट के पास पुराने रिकॉर्ड को बेहतर बनाने का इससे अच्छा मौका नहीं आएगा.

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics-2021 में खेलेंगे हरियाणा के इस एक जिले से 6 खिलाड़ी

चंडीगढ़: टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने भारतीय खिलाड़ियों में वैसे तो सारे ही खिलाड़ी पदक जीतने का माद्दा रखते हैं, लेकिन यहां हम हरियाणा के खिलाड़ियों की बात करेंगे. इस खिलाड़ियों की चर्चा केवल हमारे देश में नहीं है बल्कि पूरी दुनिया में है. इन खिलाड़ियों से केवल पदक जीतने की उम्मीद नहीं है बल्कि पूरे देश को लगता है कि ये खिलाड़ी जरूर इस बार स्वर्ण पदक लेकर आएंगे.

पदक के दावेदार इन खिलाड़ियों में जो सबसे पहला नाम है वो है पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) का. बजरंग से करोड़ों देशवासी मेडल की आस लगाकर बैठे हैं. बजरंग पूनिया पहली बार किसी ओलंपिक खेलों में भाग लेने जा रहे हैं. बजरंग जानते हैं कि पूरा देश उनसे गोल्ड मेडल की आस लगाकर बैठा है और झज्जर जिले का रहने वाला ये 26 वर्षीय पहलवान भी वादा करने में और पूरा करने में पीछे नहीं हटता. 65 किलोग्राम वर्ग में विश्व के नंबर वन पहलवान बजरंग पूनिया एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में तो देश को सोना दिलवा चुके हैं और इस बार ओलंपिक की बारी है.

haryana players Tokyo olympics
बजरंग पूनिया

बजरंग के अलावा हरियाणा के एक और खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) से भी देश को गोल्ड मेडल की ही उम्मीद है. भालाफेंक खिलाड़ी (Javelin Throw) नीरज चोपड़ा इस वक्त दुनिया सबसे बेहतरीन भालाफेंक खिलाड़ियों में शुमार हैं. चोट से वापसी करने के बाद हाल ही में नीरज ने पटियाला में हुई प्रतियोगिता में 88.07 मीटर के थ्रो के साथ अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड को ध्वस्त कर नया रिकार्ड बनाया था. 86 मीटर का थ्रो उन्हें ओलंपिक फाइनल के लिए लगभग क्वालीफाई कर देगा और अगर उन्होंने अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड के करीब कुछ भी थ्रो फेंका तो बेशक नीरज पोडियम फिनिश करेंगे.

haryana players Tokyo olympics
नीरज चोपड़ा

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympic 2021: 2 फीसदी आबादी वाले हरियाणा के आधे बराबर भी नहीं दूसरे राज्य के खिलाड़ी

एक और युवा खिलाड़ी जिससे पूरे देश को गोल्ड मेडल की आस वो है शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker). गोल्डल गर्ल के नाम से मशहूर मनु भाकर के बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें देश के लिए मेडल लाने वाले खिलाड़ियों में शुमार किया है. हाल ही में उन्होंने क्रोएशिया के ओसियेक में ISSF World Cup में शूटर सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम इवेंट में रजत पदक जीता है. इसके बाद से उनसे उम्मीदें और बढ़ गई हैं.

haryana players Tokyo olympics
मनु भाकर

अब रूख करते फोगाट परिवार की ओर. जी हां, एक बार फिर फोगाट परिवार की एक और बेटी से देश ने पदक की आस लगाई है. इस बार फोगाट परिवार से देश की उम्मीद है पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat). भारत की महिला पहलवानों में पदक की सबसे ज्यादा उम्मीद विनेश से है. विनेश रियो में अपने पहले ओलंपिक के दौरान लगी गंभीर चोट को भुलाते हुए उस ओलंपिक की तुलना में इस बार टोक्यो में सुखद यादें बनाने की कोशिश करेंगी. उत्तर कोरिया की विश्व चैंपियन खिलाड़ी पाक योंग-मी की गैरमौजूदगी में फोगट का काम इस बार और आसान होगा.

haryana players Tokyo olympics
विनेश फोगाट

विनेश ने इस बार ओलंपिक में भाग ले रहे कई शीर्ष दावेदारों को भी हराया है, जिसमें सोफिया मैटसन, मारिया प्रीवोलाराकी और दो बार की विश्व चैंपियन वैनेसा शामिल हैं. विनेश को अगर कोई पहलवान परेशान कर सकती है तो वो हैं जापान की मयू मुकैदा. इस जापानी पहलवान से विनेश को तीन बार हराया है. विनेश फोगाट के पास पुराने रिकॉर्ड को बेहतर बनाने का इससे अच्छा मौका नहीं आएगा.

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics-2021 में खेलेंगे हरियाणा के इस एक जिले से 6 खिलाड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.