ETV Bharat / state

अलर्टः हरियाणा के इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना

author img

By

Published : Aug 18, 2020, 3:35 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 4:29 PM IST

मौसम विभाग ने दिल्ली और हरियाणा के इन जिलों में अगले कुछ दिनों में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई है. जिसको देखते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.

india meteorological department alert for haryana
हरियाणा में आंधी बारिश

चंडीगढ़: दिल्ली और आसपास के इलाकों के मौसम ने आंधी तूफान के साथ तेज बारिश की आशंका जताई है. जिन इलाकों को लेकर मौसम विभाग ने चिंता जताई है. उसमें हरियाणा के झज्जर, चरखी दादरी, भिवानी, कोसली, हिसार, लोहारु, नारनौल, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मानेसर, राजगढ़ और बावल शामिल हैं.

मौसम विभाग ने अगले दो घंटो में घने बादल छाने और तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. हालांकि मौसम विभाग ने ये नहीं बताया कि हवा की गति क्या रहेगी? मौसम विभाग के अनुसार बादल भी गरजने और बिजली चमकने की संभावना है. जिसको देखते हुए लोगों को भी अलर्ट रहने को कहा है.

  • Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over & adjoining areas of Kosli, Bhiwani, Hissar, Loharu, Mahendergarh, Narnaul, Sadulpur, Rewari, Gurugram Manesar, Rajgarh, Bawal during the next 2 hours: India Meteorological Department (IMD) https://t.co/iWObqxH865 pic.twitter.com/2MUMzhMkya

    — ANI (@ANI) August 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पिछले कुछ दिनों के मौसम पर नजर डालें तो मौसम काफी तेजी से बदल रहा है. सोमवार को भी मौसम विभाग की और से तेज बारिश की संभावना जताई गई थी और उसके बाद अब आंधी तूफान की शंका. जिसको देखते हुए प्रदेश के लोगों को भी सतर्क रहने को कहा गया है.

ये भी पढे़ं:-भिवानी में सभी दुकानदारों के होंगे कोरोना टेस्ट, प्रशासन ने तैयार की योजना

बता दें कि इन दिनों देश के कई राज्यों में आंधी बारिश से बुरे हाल हैं. बिहार, महाराष्ट्र और कर्नाटक समेत कई राज्यों बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. लोगों के घर पानी में बह गए हैं. लोगों के पास ना तो खाने के लिए कोई सामान बचा है और ना ही रहने के लिए घर जिसको देखते हुए मौसम विभाग लगातार नजर बनाए हुए है.

चंडीगढ़: दिल्ली और आसपास के इलाकों के मौसम ने आंधी तूफान के साथ तेज बारिश की आशंका जताई है. जिन इलाकों को लेकर मौसम विभाग ने चिंता जताई है. उसमें हरियाणा के झज्जर, चरखी दादरी, भिवानी, कोसली, हिसार, लोहारु, नारनौल, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मानेसर, राजगढ़ और बावल शामिल हैं.

मौसम विभाग ने अगले दो घंटो में घने बादल छाने और तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. हालांकि मौसम विभाग ने ये नहीं बताया कि हवा की गति क्या रहेगी? मौसम विभाग के अनुसार बादल भी गरजने और बिजली चमकने की संभावना है. जिसको देखते हुए लोगों को भी अलर्ट रहने को कहा है.

  • Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over & adjoining areas of Kosli, Bhiwani, Hissar, Loharu, Mahendergarh, Narnaul, Sadulpur, Rewari, Gurugram Manesar, Rajgarh, Bawal during the next 2 hours: India Meteorological Department (IMD) https://t.co/iWObqxH865 pic.twitter.com/2MUMzhMkya

    — ANI (@ANI) August 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पिछले कुछ दिनों के मौसम पर नजर डालें तो मौसम काफी तेजी से बदल रहा है. सोमवार को भी मौसम विभाग की और से तेज बारिश की संभावना जताई गई थी और उसके बाद अब आंधी तूफान की शंका. जिसको देखते हुए प्रदेश के लोगों को भी सतर्क रहने को कहा गया है.

ये भी पढे़ं:-भिवानी में सभी दुकानदारों के होंगे कोरोना टेस्ट, प्रशासन ने तैयार की योजना

बता दें कि इन दिनों देश के कई राज्यों में आंधी बारिश से बुरे हाल हैं. बिहार, महाराष्ट्र और कर्नाटक समेत कई राज्यों बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. लोगों के घर पानी में बह गए हैं. लोगों के पास ना तो खाने के लिए कोई सामान बचा है और ना ही रहने के लिए घर जिसको देखते हुए मौसम विभाग लगातार नजर बनाए हुए है.

Last Updated : Aug 18, 2020, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.