चंडीगढ़: स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चंडीगढ़ पुलिस प्रशासन के साथ-साथ यातायात पुलिस भी सख्त पहरेदारी कर रही है. ऐसे में शहर के कुछ मेन रोड को बंद किया गया है. बता दें कि सेक्टर-17 परेड ग्राउंड के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए चंडीगढ़ पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी कर दी गई.
मंगलवार सुबह साढ़े 6 बजे कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. जिसके चलते सेक्टर-16-17 के आसपास लगते रास्तों को बंद कर दिया जाएगा. चंडीगढ़ पुलिस की ओर से पंजाब राजभवन से लेकर परेड ग्राउंड तक के रूटों को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. यानी साढ़े 6 बजे के बाद से इस रोड पर वाहनों की आवाजाही नहीं की जा सकेगी.
इसके अलावा, सेक्टर-16, 17, 22, 23 मटका चौक से लेकर उद्योग पथ वाला रास्ता बंद किया जाएगा. बता दें कि सेक्टर-22 ए पुराना जिला अदालत इमारत सेक्टर-17 से शिवालिक होटल तक और परेड ग्राउंड से नगर निगम दफ्तर, सेक्टर-17 लाइफ प्वाइंट से लेकर लियोन रेस्टोरेंट से लेकर परेड ग्राउंड रास्ता बंद रहेगा. इन सभी रूटों को सुबह साढ़े 6 बजे से लेकर 11 बजे तक बंद रखा जाएगा. हालांकि 11 बजे के बाद इन सभी रूटों को बहाल कर दिया जाएगा.
चंडीगढ़ पुलिस प्रशासन द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि लोग अपने वाहनों की पार्किंग सेक्टर-22 मार्केट के सामने सर्कस मैदान, सेक्टर-17 के नीलम सिनेमा के सामने या मल्टी स्टोरी पार्किंग सेक्टर-17 में पार्क कर सकते हैं. इसके साथ ही ISBT सेक्टर-17 में आने वाली बसों को किसान भवन चौक से होते हुए पिकाडली चौक से डायवर्ट करते हुए सेक्टर-43 में जाने का रास्ता छोड़ा जाएगा.
-
In view of the #Independenceday2023 Function at Parade Ground Sector 17, Chandigarh, the following #traffic restrictions/diversions shall be in place on 15.08.2023. pic.twitter.com/WufEu0wbku
— Chandigarh Traffic Police (@trafficchd) August 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">In view of the #Independenceday2023 Function at Parade Ground Sector 17, Chandigarh, the following #traffic restrictions/diversions shall be in place on 15.08.2023. pic.twitter.com/WufEu0wbku
— Chandigarh Traffic Police (@trafficchd) August 12, 2023In view of the #Independenceday2023 Function at Parade Ground Sector 17, Chandigarh, the following #traffic restrictions/diversions shall be in place on 15.08.2023. pic.twitter.com/WufEu0wbku
— Chandigarh Traffic Police (@trafficchd) August 12, 2023
सेक्टर-17 परेड ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम के तहत सेक्टर-17, 16, 18 लाइट प्वाइंट अरोमा लाइट प्वाइंट सेक्टर 19, 20, 21 चौक और क्रिकेट स्टेडियम चौक तक ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. सेक्टर 17 में केवल बड़ी बसों की आवाजाही की अनुमति दी गई है. वहीं, आपको बता दें कि सेक्टर-17 परेड ग्राउंड में होने वाले स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आम पब्लिक को पीछे वाले रास्ते से एंट्री दी जाएगी. जबकि मेहमानों के लिए अगल रास्ते से एंट्री होगी. वहीं, कार्यक्रम की कवरेज करने के लिए मीडिया पर्सन को गेट नंबर 5 से प्रवेश करना होगा. कार्यक्रम में लोगों को कोई भी सामान अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी.