चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए शुक्रवार को सी डेक (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग) को इमरजेंसी रिस्पांस एंड सपोर्ट सिस्टम परियोजना के लिए 152 करोड़ रुपये का वर्क आर्डर जारी किया है.
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज और डीजीपी हरियाणा मनोज यादव की मौजूदगी में शुक्रवार को इस पर हस्ताक्षर किए गए. गृह मंत्री ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश के लोगों के लिए शीघ्र ही आपातकालीन नंबर 112 शुरू करने जा रहे हैं. इसके लिए भारत सरकार की सी डेक के साथ अनुबंध किया है, जोकि हरियाणा पुलिस को आधुनिक इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम मुहैया करवाएगी और पंचकूला में इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर स्थापित करने में सहयोग करेंगी.
इसके मौके पर एडीजीपी सीआईडी अनिल राव, एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क, डीआईजी प्रशासन और 112 परियोजनाओं का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे सत्येंद्र कुमार गुप्ता और एसपी आईटी मनीषा चौधरी सहित सी डैक मोहाली केंद्र के अधिकारी भी उपस्थित रहे.
गृह मंत्री अनिस विज ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से सी डेट को दिए जाने वाले 152 करोड़ रुपए के भुगतान के अतिरिक्त 630 नए इमरजेंसी रिस्पॉन्स विकल्स की खरीद पर लगभग 90 करोड़ की राशि भी खर्च की जा रही है. ये वाहन विभिन्न आपातकालीन और चिकित्सीय उपकरणों से लैस होंगे.
इसके बाद हरियाणा के प्रत्येक नागरिक को शहरी क्षेत्र में पुलिस नियंत्रण कक्ष में कॉल करने पर 15 मिनट के भीतर और ग्रामीण क्षेत्र में 30 मिनट के भीतर आपातकालीन पुलिस सेवाएं उपलब्ध होंगी. हरियाणा पुलिस ने इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर के लिए पंचकूला के सेक्टर एक में पहले से ही एक आधुनिक भवन का निर्माण किया है जो कि पूरी परियोजना का केंद्र होगा.
ये भी पढ़िए: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पेश किया 100 दिनों का लेखाजोखा, विपक्ष को बताया बेरोजगार
वहीं हरियाणा के पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने कहा कि इस परियोजना को शीघ्र ही शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आरएसएस हरियाणा पुलिस की सबसे महत्वाकांक्षी और उन्नत परियोजना है, जो कि हरियाणा के नागरिकों को न केवल पुलिस आपातकालीन सेवाएं बल्कि अन्य आपातकालीन सेवाएं जैसे फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस तक भी पहुंचाया जाएगा.