चंडीगढः कोरोना के चलते दुनिया भर में हालात बेहद खराब हो रहे हैं. हालांकि अन्य देशों के मुकाबले में भारत की स्थिति बेहतर है. बावजूद इसके लंबे समय से किए गए लॉकडाउन का असर हर तरफ देखने को मिल रहा है. सभी क्षेत्रों के साथ-साथ लॉकडाउन का असर रक्षा क्षेत्र पर पड़ेगा. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने ऑल इंडिया डिफेंस ब्रदरहुड के पंजाब प्रेजिडेंट रिटायर्ड ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह काहलों से बात की.
रक्षा सौदों पर पड़ेगा असर
इस दौरान रिटायर्ड ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह काहलों ने कहा कि लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था की हालत बिगड़ गई है. लिहाजा इसका असर रक्षा क्षेत्र में भी दिखेगा. उन्होंने कहा कि बहुत सी चीजों की खरीद की जानी थी.
वायुसेना के लिए फाइटर जेट राफेल से लेकर, समुद्री बेड़े और S-400 एयर डिफेंस सिस्टम का सौदा पूरा हो चुका है. लेकिन अब इन चीजों की खरीद पर लॉकडाउन का असर दिखेगा. इसके साथ ही बजट पर भी असर देखने को मिलेगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन जरूरी है, इसके बिना बचाव संभव नहीं है.
कोरोना से जंग में सेना भी शामिल
इस दौरान डिफेंस सर्विसेज भी कोरोना से जंग में इसमें पूरी तरह से शामिल है. आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज ने करीब 30 हॉस्पिटल मार्क किए हैं. जो इस तरह के मरीजों के लिए रखे गए हैं. इसके अलावा आइसोलेशन सेंटर तैयार किए गए हैं. दूर-दराज के इलाकों के मरीजों को लाने के लिए सेना के हेलीकॉप्टर लगे हैं. कोरोना के खिलाफ जंग को फौज ने ऑपरेशन नमस्ते का नाम दिया है.
पाकिस्तान पर निशाना
इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और सीजफायर उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और इन दिनों पाकिस्तान ने ज्यादा घुसपैठिए भेजने शुरू कर दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः- चंडीगढ़ PGI, दिल्ली एम्स और भोपाल एम्स में किया जा रहा कोरोना वैक्सीन का परीक्षण