ETV Bharat / state

एलोपैथी को लेकर रामदेव के बयानों से नाराज आईएमए के पूर्व अध्यक्ष, बोले- सरकार करे कार्रवाई

आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रमणीक सिंह बेदी ने बाबा रामदेव के बयानों पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि वो बीमारी को लेकर भ्रामक बातें फैला रहे हैं. वो व्यापारी हैं और सिर्फ व्यापार बढ़ाने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. सरकार को बाबा रामदेव पर कार्रवाई करनी चाहिए.

ima ramneek bedi
ima ramneek bedi
author img

By

Published : May 27, 2021, 7:16 AM IST

Updated : May 27, 2021, 7:49 AM IST

चंडीगढ़: योग गुरु बाबा रामदेव एलोपैथी दवाओं और मॉर्ड्न मेडिकल पर दिए बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. वो बीते कई दिनों में ऐसे बयान दे चुके हैं जिससे एलोपैथी के डॉक्टरों को काफी ठेस पहुंची है. यही कारण है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बाबा रामदेव के बयानों पर कड़ी आपत्ति जताई है. आईएमए ने बाबा रामदेव पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है. इसी को लेकर हमारी टीम ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और वर्ल्ड मेडिकल एसोसिएशन के सलाहकार डॉ. रमणीक सिंह बेदी से बात की.

'कोरोनिल से लोगों की जान को खतरा हो सकता है'

ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें आयुर्वेद पर कोई आपत्ति नहीं है. हम भी भारतीय आयुर्वेद और योग का सम्मान करते हैं. हमें आपत्ति पतंजलि कंपनी के मालिक उद्योगपति और व्यापारी बाबा रामदेव के बयानों पर है. उन्होंने कहा कि उनके बयानों से लोगों की जान को खतरा हो सकता है. वो लोगों को गलत जानकारी दे रहे हैं. डॉ. रमणीक बेदी ने कहा बाबा कह रहे हैं कोरोनिल से कोरोना का इलाज होगा, जो गलत बात है.

हमें आयुर्वेद नहीं बल्कि बाबा रामदेव के बयानों से आपत्ति है- पूर्व अध्यक्ष IMA

ये भी पढे़ं- डॉक्टर बोले- जब मुश्किल में थे तब हम ही थे, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की एलोपैथ से बची थी जान

डॉ. बेदी ने कहा कि हम आयुर्वेद के महत्व पर सवाल नहीं उठा रहे हैं. लेकिन आयुर्वेद को लेकर जितनी रिसर्च होनी चाहिए थी उतनी नहीं हुई. आयुर्वेद की दवाओं पर ये नहीं लिखा होता है कि किस दवा से किसको कितना साइड इफेक्ट हो सकता है. जबकि एलोपैथी में दी गई हर दवा के ऊपर हर तरह की जरूरी जानकारी दी जाती है. यहां तक कि जिस स्टेरॉइड्स पर बाबा रामदेव सवाल उठा रहे हैं वो भी पौधों से ही लिया जाता है. जिसके बाद उससे दवाइयां बनाई जाती हैं.

उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव के बयान सीधे तौर पर लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े हैं इसीलिए आईएमए को आगे आना पड़ा है. बाबा रामदेव अपनी दवा कोरोनिल से कोरोना का शर्तिया इलाज बता रहे थे. लेकिन डब्ल्यूएचओ ने भी इस दवा को मान्यता नहीं दी. जब सवाल उठने लगे तो वो इसे इम्यूनिटी बूस्टर कहने लगे.

'बाबा रामदेव व्यापार बढ़ाने के लिए बयानबाजी करते हैं'

डॉ. बेदी ने आगे कहा कि बाबा रामदेव एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए ही वो इस तरह की बयानबाजी करते हैं. बाबा रामदेव कोई डॉक्टर नहीं हैं. उन्हें योगा इंस्ट्रक्टर कहा जा सकता है. लेकिन योगा तो मॉडर्न साइंस में भी इस्तेमाल किया जाता है. जब हम फिजियोथैरेपी करवाते हैं तब मरीज से योगा जैसी एक्सरसाइज करवाई जाती है.

ये भी पढ़ें- किसी में दम नहीं है जो मुझे गिरफ्तार कर सके- बाबा रामदेव

'हरियाणा सरकार का फैसला गलत'

उन्होंने कहा कि हम इस बात की भी निंदा करते हैं कि हरियाणा सरकार ने पतंजलि से कोरोनिल खरीदने की घोषणा की है. जिसे कॉविड मरीजों को मुफ्त बांटा जाएगा. ये कदम सही नहीं है. क्योंकि कोरोनिल कोरोना के इलाज की दवा नहीं है. ये लोगों की जान से खिलवाड़ होगा.

'बाबा रामदेव पर कार्रवाई की जाए'

डॉक्टर बेदी ने कहा कि वो सरकार से आग्रह करते हैं कि बाबा रामदेव जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं उसके लिए उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए. क्योंकि महामारी के वक्त डिजास्टर मैनेजमेंट में भी है प्रावधान है कि अगर कोई व्यक्ति ऐसे समय में बीमारी को लेकर कोई भ्रामक बातें फैलाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.

चंडीगढ़: योग गुरु बाबा रामदेव एलोपैथी दवाओं और मॉर्ड्न मेडिकल पर दिए बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. वो बीते कई दिनों में ऐसे बयान दे चुके हैं जिससे एलोपैथी के डॉक्टरों को काफी ठेस पहुंची है. यही कारण है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बाबा रामदेव के बयानों पर कड़ी आपत्ति जताई है. आईएमए ने बाबा रामदेव पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है. इसी को लेकर हमारी टीम ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और वर्ल्ड मेडिकल एसोसिएशन के सलाहकार डॉ. रमणीक सिंह बेदी से बात की.

'कोरोनिल से लोगों की जान को खतरा हो सकता है'

ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें आयुर्वेद पर कोई आपत्ति नहीं है. हम भी भारतीय आयुर्वेद और योग का सम्मान करते हैं. हमें आपत्ति पतंजलि कंपनी के मालिक उद्योगपति और व्यापारी बाबा रामदेव के बयानों पर है. उन्होंने कहा कि उनके बयानों से लोगों की जान को खतरा हो सकता है. वो लोगों को गलत जानकारी दे रहे हैं. डॉ. रमणीक बेदी ने कहा बाबा कह रहे हैं कोरोनिल से कोरोना का इलाज होगा, जो गलत बात है.

हमें आयुर्वेद नहीं बल्कि बाबा रामदेव के बयानों से आपत्ति है- पूर्व अध्यक्ष IMA

ये भी पढे़ं- डॉक्टर बोले- जब मुश्किल में थे तब हम ही थे, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की एलोपैथ से बची थी जान

डॉ. बेदी ने कहा कि हम आयुर्वेद के महत्व पर सवाल नहीं उठा रहे हैं. लेकिन आयुर्वेद को लेकर जितनी रिसर्च होनी चाहिए थी उतनी नहीं हुई. आयुर्वेद की दवाओं पर ये नहीं लिखा होता है कि किस दवा से किसको कितना साइड इफेक्ट हो सकता है. जबकि एलोपैथी में दी गई हर दवा के ऊपर हर तरह की जरूरी जानकारी दी जाती है. यहां तक कि जिस स्टेरॉइड्स पर बाबा रामदेव सवाल उठा रहे हैं वो भी पौधों से ही लिया जाता है. जिसके बाद उससे दवाइयां बनाई जाती हैं.

उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव के बयान सीधे तौर पर लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े हैं इसीलिए आईएमए को आगे आना पड़ा है. बाबा रामदेव अपनी दवा कोरोनिल से कोरोना का शर्तिया इलाज बता रहे थे. लेकिन डब्ल्यूएचओ ने भी इस दवा को मान्यता नहीं दी. जब सवाल उठने लगे तो वो इसे इम्यूनिटी बूस्टर कहने लगे.

'बाबा रामदेव व्यापार बढ़ाने के लिए बयानबाजी करते हैं'

डॉ. बेदी ने आगे कहा कि बाबा रामदेव एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए ही वो इस तरह की बयानबाजी करते हैं. बाबा रामदेव कोई डॉक्टर नहीं हैं. उन्हें योगा इंस्ट्रक्टर कहा जा सकता है. लेकिन योगा तो मॉडर्न साइंस में भी इस्तेमाल किया जाता है. जब हम फिजियोथैरेपी करवाते हैं तब मरीज से योगा जैसी एक्सरसाइज करवाई जाती है.

ये भी पढ़ें- किसी में दम नहीं है जो मुझे गिरफ्तार कर सके- बाबा रामदेव

'हरियाणा सरकार का फैसला गलत'

उन्होंने कहा कि हम इस बात की भी निंदा करते हैं कि हरियाणा सरकार ने पतंजलि से कोरोनिल खरीदने की घोषणा की है. जिसे कॉविड मरीजों को मुफ्त बांटा जाएगा. ये कदम सही नहीं है. क्योंकि कोरोनिल कोरोना के इलाज की दवा नहीं है. ये लोगों की जान से खिलवाड़ होगा.

'बाबा रामदेव पर कार्रवाई की जाए'

डॉक्टर बेदी ने कहा कि वो सरकार से आग्रह करते हैं कि बाबा रामदेव जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं उसके लिए उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए. क्योंकि महामारी के वक्त डिजास्टर मैनेजमेंट में भी है प्रावधान है कि अगर कोई व्यक्ति ऐसे समय में बीमारी को लेकर कोई भ्रामक बातें फैलाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.

Last Updated : May 27, 2021, 7:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.