चंडीगढ़: योगगुरू बाबा रामदेव की ओर से डॉक्टरों और एलोपैथी को लेकर कई बयान दिए गए, जिसके बाद आयुर्वेद और एलोपैथी के बीच जंग छिड़ गई. अब इस जंग के बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओर से महत्वपूर्ण आंकड़े जारी गए हैं. आईएमए की ओर से बताया गया है कि कोरोना की दूसरी लहर ने 646 डॉक्टरों (ima doctors death list) की जान ली है.
इस लिस्ट में डॉक्टरों के मौत के मामले में राजधानी दिल्ली टॉप पर है. आईएमए के मुताबिक दिल्ली में इस बार कुल 109 डॉक्टरों की जान कोरोना की वजह से गई है. वहीं हरियाणा के भी 3 डॉक्टरों की कोरोना की वजह से मौत हुई है.
ये भी पढ़िए: World Environment Day: चंडीगढ़ पीजीआई निदेशक ने की बड़ी बात, जानें कोरोना काल में कितने जरूरी पेड़
वहीं दिल्ली के बाद दूसरे नंबर पर बिहार है जहां 97 डॉक्टरों की मौत कोरोना से हुई है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 79, राजस्थान में 43, महाराष्ट्र में 23 और कर्नाटक में 9 डॉक्टरों की जान गई है. हालांकि, पहली लहर की तुलना में इस बार संक्रमण से होने वाली डॉक्टरों की कम मौतें देखने को मिली है. आईएमए के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की पिछली लहर में 748 डॉक्टरों की मौत हुई थी.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के इन दो जिलों में शुक्रवार को कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, पढ़िए अपने जिले का हाल