चंडीगढ़: लॉकडाउन के दौरान करीब 7 महीने पहले अपने पद से इस्तीफा देने वाली हरियाणा कैडर की 2014 बैच की आइएएस अधिकारी रानी नागर ने इस्तीफा वापस ले लिया है. सोमवार को उन्हें नागरिक संसाधन सूचना विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है.
बता दें कि सरकार ने रानी नागर के इस्तीफे को मंजूर नहीं किया था. बीते महीने 11 नवंबर से रानी नागर को नई पोस्टिंग के इंतजार में रखा गया था.
रानी नागर ने अपना त्यागपत्र मई में तत्कालीन मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा को भेजा था, जिसमें उन्होंने इसके कारण के रूप में सरकारी ड्यूटी के दौरान अपनी निजी सुरक्षा पर खतरे की बात कही थी. उन्होंने अपने त्यागपत्र की प्रति अपने निजी फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर भी अपलोड कर दी थी.