चंडीगढ़: गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के नेहरू नगर-2 में रहने वाली हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी रानी नागर ने अपनी हत्या (Conspiracy to assassinate IAS Rani Nagar) की आशंका जताई है. इस संबंध में उन्होंने शनिवार को अपने फेसबुक पेज पर कारतूस और ताबीज का फोटो शेयर करते हुए पोस्ट भी डाली है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कहा कि यह दोनों चीजें उन्हें डराने के इरादे से उनके घर के सामने रखी गई हैं.
रानी नागर ने ट्विटर पोस्ट में लिखा है कि मैं मार्च-2022 से नेहरू नगर सेकेंड ए-220 में अपने पिता के घर पर रह रही हूं. इन सामानों को इस मकान में मेरे कमरे में रखा गया है, ताकि मुझे जान से मारने की धमकी दी जा सके. मैं रानी नागर आईएएस हरियाणा सरकार के अतिरिक्त सचिव सीआरआई विभाग द्वारा आज 23 अप्रैल 2022 को सुबह 8 बजकर 09 मिनट पर भारत के संविधान के अनुसार ईश्वर की शपथ पर यह बयान दर्ज कराती हूं. यदि निकट भविष्य में अपराधियों द्वारा मेरी हत्या कर दी जाती है तो इस शपथ के कथन को वैध साक्ष्य के रूप में स्वीकार किया जाएगा.
![कारतूस IAS rani nagar ताबीज की फोटो शेयर कर आईएएस रानी नागर कहा- 'मेरी हत्या कर दी जाती है तो इसे सबूत मानें'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15094004_ranitweet.jpg)
बता दें कि हरियाणा सरकार पर तमाम आरोप लगाते हुए 4 मई 2020 को रानी नागर ने इस्तीफा दे दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था. उन्होंने हरियाणा में एसडीएम रहते हुए भी अपनी हत्या की आशंका जताई थी. इसस पहले भी रानी नागर ने जून 2018 में पशुपालन विभाग में अतिरिक्त सचिव रहते हुए तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनील गुलाटी पर दुर्व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए थे.
![IAS rani nagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15094004_ranitweet2.jpg)
मामला सीएम खट्टर तक पहुंचा था. गुलाटी ने आरोपों को नकारते हुए सरकार को भी जवाब दे दिया था. इसके अलावा रानी नागर एक कैब ड्राइवर पर भी बदतमीजी का आरोप लगा चुकी हैं. वहीं, उन्होंने डबवाली में एसडीएम रहते हुए भी अपनी जान को खतरा बताया था और डीजीपी को शिकायत दी थी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP