चंडीगढ़: आईएएस अमित कुमार अग्रवाल को मुख्यमंत्री मनोहर लाल का अतिरिक्त प्रधान सचिव लगाया गया है. इससे पहले अमित कुमार अग्रवाल मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव नियुक्त थे. प्रदेश सरकार ने जारी किए अमित अग्रवाल के नियुक्ति के आदेश दे दिए हैं.
डी.एस ढेसी हैं मुख्य प्रधान सचिव
बता दें, अभी कुछ महीने पहले ही हरियाणा सरकार ने बिजली नियामक आयोग के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ढेसी को मुख्यमंत्री का मुख्य प्रधान सचिव नियुक्त किया गया था. ढेसी हरियाणा सरकार से मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त होकर हरियाणा बिजली नियामक आयोग के चेयरमैन बनाए गए थे.
ये भी पढे़ं- सरकार हमें सिर्फ तारीख दे रही है, समाधान नहीं निकल रहा है- किसान
उन्होंने आयोग से इस्तीफा देकर सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) में एंट्री की है. ढेसी की सीएमओ में एंट्री के साथ ही अधिकारियों की प्रधान सचिव बनने को लेकर चल रही लॉबिंग धरी रह गई थी.