ETV Bharat / state

5 और 6 अगस्त को HSSC परीक्षा के लिए मुफ्त चलेंगी रोडवेज बसें, महिला परीक्षार्थियों के साथ एक सहायक भी कर सकेगा नि:शुल्क यात्रा - एचएसएससी परीक्षा के लिए मुफ्त बस

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की 5 और 6 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए परिवहन विभाग परीक्षार्थियों के लिए मुफ्त बस सुविधा उपलब्ध करायेगा. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक ले जाने और वापस लाने की जिम्मेदारी रोडवेज की होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 5:31 PM IST

हरियाणा: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि 5 और 6 अगस्त को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक लाने और वापस ले जाने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके अलावा, महिला परीक्षार्थियों के साथ सहायक के तौर पर परिवार का एक सदस्य भी निःशुल्क यात्रा कर सकेगा. सभी परीक्षार्थी अपने नजदीकी डिपो या सब-डिपो में जाकर अपना प्रवेश पत्र दिखाकर अपनी सीट आरक्षित करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सीईटी डाटा वेरीफिकेशन पूरा, जल्द जारी होगा PMT का शेड्यूल, इन अभ्यर्थियों का रिजेक्ट हो सकता है आवेदन

परिवहन मंत्री ने बताया कि 5 जिलों-पंचकुला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत व हिसार में ग्रुप-56 व 57 के तहत विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जानी है. इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को नजीदीकी उप मंडल अथवा जिला स्तरीय बस अड्डे से परीक्षा केंद्र के उप मंडल अथवा जिला स्तरीय बस अड्डे तक पहुंचाने और वापस लाने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग की होगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने व वापस लाने की व्यवस्था संबंधित महाप्रबंधक द्वारा की जाएगी.

मूलचंद शर्मा ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में प्रवेश का समय प्रातः 8.30 बजे निर्धारित किया गया है, इसलिए हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा परीक्षार्थियों को 8 बजे से पहले परीक्षा केंद्रों के नजदीकी बस अड्डों पर पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों के नजदीक तक निःशुल्क शटल बस सेवा का संचालन भी किया जाएगा. इस कार्य के लिए हरियाणा राज्य परिवहन विभाग द्वारा लगभग एक हजार साधारण बसें इस्तेमाल में लाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती में महिला कैंडिडेट के सीने की माप को लेकर विवाद, जानिए क्या है पूरा मामला

हरियाणा: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि 5 और 6 अगस्त को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक लाने और वापस ले जाने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके अलावा, महिला परीक्षार्थियों के साथ सहायक के तौर पर परिवार का एक सदस्य भी निःशुल्क यात्रा कर सकेगा. सभी परीक्षार्थी अपने नजदीकी डिपो या सब-डिपो में जाकर अपना प्रवेश पत्र दिखाकर अपनी सीट आरक्षित करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सीईटी डाटा वेरीफिकेशन पूरा, जल्द जारी होगा PMT का शेड्यूल, इन अभ्यर्थियों का रिजेक्ट हो सकता है आवेदन

परिवहन मंत्री ने बताया कि 5 जिलों-पंचकुला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत व हिसार में ग्रुप-56 व 57 के तहत विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जानी है. इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को नजीदीकी उप मंडल अथवा जिला स्तरीय बस अड्डे से परीक्षा केंद्र के उप मंडल अथवा जिला स्तरीय बस अड्डे तक पहुंचाने और वापस लाने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग की होगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने व वापस लाने की व्यवस्था संबंधित महाप्रबंधक द्वारा की जाएगी.

मूलचंद शर्मा ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में प्रवेश का समय प्रातः 8.30 बजे निर्धारित किया गया है, इसलिए हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा परीक्षार्थियों को 8 बजे से पहले परीक्षा केंद्रों के नजदीकी बस अड्डों पर पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों के नजदीक तक निःशुल्क शटल बस सेवा का संचालन भी किया जाएगा. इस कार्य के लिए हरियाणा राज्य परिवहन विभाग द्वारा लगभग एक हजार साधारण बसें इस्तेमाल में लाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती में महिला कैंडिडेट के सीने की माप को लेकर विवाद, जानिए क्या है पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.