चंडीगढ़: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने एचएसएससी सीईटी परिणाम 2023 घोषित कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने सीईटी की परीक्षा दी थी, वे अपना परिणाम HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर देख सकते हैं. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट से हरियाणा टीईटी 2023 परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी लॉग इन आईडी का इस्तेमाल करना होगा.
चंडीगढ़: HSSC TGT Result 2023: हरियाणा एचएसएससी टीजीटी परिणाम 2023 घोषित, यहां से डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
71,830 पन्नों में 3.59 लाख उम्मीदवारों के नाम: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने CET का डिटेल्ड रिजल्ट जारी कर दिया है. आयोग ने 71,830 पन्नों में सभी 3.59 लाख क्वालीफाई उम्मीदवारों के अंक सार्वजनिक कर दिए हैं. अब सभी उम्मीदवार एक दूसरे का रिजल्ट देख सकते हैं. सार्वजनिक रिजल्ट में सारी जानकारी जैसे उम्मीदवार द्वारा परीक्षा में प्राप्त किया गए अंक, सोशल इकोनॉमिक आधार पर मिलने वाले अंक इत्यादि अलग- अलग कॉलम में दी गई है. इसमें सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों का रिजल्ट शामिल है, जिन्होंने सीईटी का पहला चरण पास किया है.
15 जुलाई के बाद आगे का शेड्यूल: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अनुसार 15 जुलाई के बाद आगे का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि इससे पहले एचएसएससी ने 12 ग्रुपों के पदों के लिए 24 और 25 जून की परीक्षा की तारीख निर्धारित की थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसे टाल दिया गया था. इसके बाद परीक्षा के लिए 1 और 2 जुलाई की तारीख भी तय किया गया था, लेकिन उसे भी स्थगित कर दिया गया था. जानकारी के अनुसार जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोग की ओर से एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.