ETV Bharat / state

HSSC CET Group D 2023: हरियाणा में सीईटी ग्रुप डी का एग्जाम शांतिपूर्वक संपन्न, एक महीने बाद आएगा रिजल्ट, संदिग्ध सूची में 34 उम्मीदवार - सीईटी ग्रुप डी का एग्जाम का रिजल्ट

HSSC CET Group D 2023: हरियाणा में सीईटी ग्रुप डी का एग्जाम शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया. एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स भी सरकार और प्रशासन के इंतजामों से खुश नजर आए. 13.76 लाख कैंडिडेट्स ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन करीब 5.21 लाख परीक्षार्थियों ने सीईटी एग्जाम नहीं दिया. वहीं 34 उम्मीदवारों को संदिग्ध सूची में डाला गया है.

HSSC CET Group D 2023 Exam over haryana staff selection commission haryana news
हरियाणा में सीईटी ग्रुप डी का एग्जाम शांतिपूर्वक संपन्न
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 22, 2023, 9:11 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा में ग्रुप डी के 13 हजार से ज्यादा पदों के लिए आयोजित किए गए सीईटी एग्जाम सरकार और प्रशासन के बेहतर इंतज़ामों के चलते शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए. इस परीक्षा के लिए 13 लाख 76 हजार 337 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 10 लाख 86 हजार 706 परीक्षार्थियों ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड किया. परीक्षा 2 दिन की 4 शिफ्टों में आयोजित की गई. इसमें 8 लाख 54 हजार 561 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जो कुल उम्मीदवारों का लगभग 62 प्रतिशत है. वहीं 5 लाख 21 हजार 776 उम्मीदवार ऐसे भी रहें, जिन्होंने एग्जाम नहीं दिया.

बेहतर तालमेल से हुआ एग्जाम : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि ग्रुप डी के 13536 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें सरकार और प्रशासन के बेहतर तालमेल और सहयोग के साथ शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करा लिया गया. वहीं उन्होंने बताया कि परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 17 जिलों के साथ- साथ चंडीगढ़ समेत 798 केंद्रों पर किया गया था. रोहतक, झज्जर, नूंह, चरखी दादरी और जींद में परीक्षा केंद्र नहीं बनाये गए. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और प्रशासन ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए पुख्ता प्रबंध किए थे. आयोग ने इसके लिए प्रदेश सरकार और प्रशासन का खास आभार जताया है.

ये भी पढ़ें : Faridabad Munna Bhai Arrested: फरीदाबाद में ग्रुप डी की परीक्षा देने राजस्थान से आया 'मुन्नाभाई' गिरफ्तार, सुबह वाली शिफ्ट में एग्जाम देने के बाद दूसरी शिफ्ट में भी हुआ था हाजिर

संदिग्ध सूची में 34 उम्मीदवार : परीक्षा के दौरान इस बार परीक्षा केंद्रों में फेस स्कैनिंग के खास इंतजाम किए गए थे. शनिवार और रविवार को कई सेंटर्स पर 'मुन्नाभाई' पकड़े गए. भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि परीक्षा के दौरान लगभग 34 उम्मीदवारों को संदिग्ध की सूची में रखा गया है, जिनकी वास्तविकता की जांच की जा रही है.

एक महीने बाद रिजल्ट : परीक्षा रिजल्ट के सवाल पर बोलते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि परीक्षा का परिणाम लगभग एक महीने बाद आएगा. भोपाल सिंह खदरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी अभ्यर्थियों को मुफ्त यात्रा समेत बाकी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ें : HSSC CET Group D 2023: हरियाणा में ग्रुप डी के एग्जाम का दूसरा दिन, जानें क्या बोले अभ्यर्थी

एग्जाम देने आए छात्र दिखे खुश : ग्रुप डी परीक्षा को लेकर प्रदेश भर में सरकार ने खास इंतजाम किए थे जिसके चलते परीक्षा देने आए परीक्षार्थी भी काफी खुश नजर आए. वहीं, कई जगहों पर दूर दराज से आए छात्रों के रुकने की व्यवस्था भी प्रशासन के ओर से की गई थी. छात्रों ने भी प्रदेश सरकार की ओर से किए गए इंतजामों की सराहना की है.

चंडीगढ़ : हरियाणा में ग्रुप डी के 13 हजार से ज्यादा पदों के लिए आयोजित किए गए सीईटी एग्जाम सरकार और प्रशासन के बेहतर इंतज़ामों के चलते शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए. इस परीक्षा के लिए 13 लाख 76 हजार 337 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 10 लाख 86 हजार 706 परीक्षार्थियों ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड किया. परीक्षा 2 दिन की 4 शिफ्टों में आयोजित की गई. इसमें 8 लाख 54 हजार 561 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जो कुल उम्मीदवारों का लगभग 62 प्रतिशत है. वहीं 5 लाख 21 हजार 776 उम्मीदवार ऐसे भी रहें, जिन्होंने एग्जाम नहीं दिया.

बेहतर तालमेल से हुआ एग्जाम : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि ग्रुप डी के 13536 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें सरकार और प्रशासन के बेहतर तालमेल और सहयोग के साथ शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करा लिया गया. वहीं उन्होंने बताया कि परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 17 जिलों के साथ- साथ चंडीगढ़ समेत 798 केंद्रों पर किया गया था. रोहतक, झज्जर, नूंह, चरखी दादरी और जींद में परीक्षा केंद्र नहीं बनाये गए. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और प्रशासन ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए पुख्ता प्रबंध किए थे. आयोग ने इसके लिए प्रदेश सरकार और प्रशासन का खास आभार जताया है.

ये भी पढ़ें : Faridabad Munna Bhai Arrested: फरीदाबाद में ग्रुप डी की परीक्षा देने राजस्थान से आया 'मुन्नाभाई' गिरफ्तार, सुबह वाली शिफ्ट में एग्जाम देने के बाद दूसरी शिफ्ट में भी हुआ था हाजिर

संदिग्ध सूची में 34 उम्मीदवार : परीक्षा के दौरान इस बार परीक्षा केंद्रों में फेस स्कैनिंग के खास इंतजाम किए गए थे. शनिवार और रविवार को कई सेंटर्स पर 'मुन्नाभाई' पकड़े गए. भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि परीक्षा के दौरान लगभग 34 उम्मीदवारों को संदिग्ध की सूची में रखा गया है, जिनकी वास्तविकता की जांच की जा रही है.

एक महीने बाद रिजल्ट : परीक्षा रिजल्ट के सवाल पर बोलते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि परीक्षा का परिणाम लगभग एक महीने बाद आएगा. भोपाल सिंह खदरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी अभ्यर्थियों को मुफ्त यात्रा समेत बाकी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ें : HSSC CET Group D 2023: हरियाणा में ग्रुप डी के एग्जाम का दूसरा दिन, जानें क्या बोले अभ्यर्थी

एग्जाम देने आए छात्र दिखे खुश : ग्रुप डी परीक्षा को लेकर प्रदेश भर में सरकार ने खास इंतजाम किए थे जिसके चलते परीक्षा देने आए परीक्षार्थी भी काफी खुश नजर आए. वहीं, कई जगहों पर दूर दराज से आए छात्रों के रुकने की व्यवस्था भी प्रशासन के ओर से की गई थी. छात्रों ने भी प्रदेश सरकार की ओर से किए गए इंतजामों की सराहना की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.