ETV Bharat / state

बेअदबी की घटनाओं में हत्या की वारदात दुर्भाग्यपूर्ण- HSGPC प्रधान

बेअदबी की वजह से हत्या के मामलों के देखते हुए हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGPC) के प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल (baljeet singh daduwal on sacrilege) ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ऐसी वारदातों में आरोपी की हत्या करना दुर्भाग्यपूर्ण है.

baljeet-singh-daduwal-on-murders-in-sacrilege-case
बेअदबी की घटनाओं में हत्या की वारदातों पर HSGPC के प्रधान का बयान
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 5:27 PM IST

चंडीगढ़: पिछले कई दिनों में गुरुग्रंथ साहिब और अन्य पवित्र धार्मिक पुस्तकों की बेअदबी की घटनाओं में हत्या की वारदातें देखने को मिली हैं. इन मामलों को लेकर चंडीगढ़ में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGPC) के प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल (baljeet singh daduwal on sacrilege) ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ऐसी वारदातों में आरोपी की हत्या करना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन सरकार को इन मामलों की तुरंत जांच कर आरोपी को सजा देनी चाहिए.

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Haryana Sikh Gurdwara Parbandhak Committee) के प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि उन्होंने एक मांग पत्र तैयार किया है. जिसे वे जल्द ही प्रधानमंत्री को सौंपेंगे और उनसे अपील करेंगे कि इन मांगों को सरकार द्वारा जल्द से जल्द पूरा किया जाए. बलजीत सिंह ने कहा कि हमारी कई मांगे हैं जिनको लेकर हम प्रधानमंत्री जी से अपील करते हैं कि वह इन मांगों को पूरा करें.

बेअदबी की घटनाओं में हत्या की वारदात दुर्भाग्यपूर्ण, देखिए वीडियो

गुरु तेग बहादुर के नाम पर हो दिल्ली एयरपोर्ट: बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि उनकी पहली मांग है कि दिल्ली हवाई अड्डे का नाम गुरु तेग बहादुर के नाम पर रखा जाए, क्योंकि उन्होंने दिल्ली में ही अपना बलिदान दिया था और मानवता की रक्षा की थी, इसीलिए उनके सम्मान में दिल्ली हवाई अड्डे का नाम बदलकर उनके नाम पर रखना चाहिए.

ये पढ़ें- बरगाड़ी बेअदबी मामला: हाईकोर्ट से गुरमीत राम रहीम को मिली राहत

अमनी मांगों को रहने के साथ ही बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खुलवाया है, इसके लिए सभी सिख संगत उनके आभारी हैं. साथ ही उन्होंने खेती कानूनों को भी वापस लिया, इसलिए वो उनका धन्यवाद करते हैं. खासतौर पर उन्होंने गुरु नानक देव जी की जयंती के दिन इन कानूनों को वापस लिया है जो सिख समुदाय के प्रति उनके सम्मान को दर्शाता है. इस दिन कानूनों को वापस लेने की घोषणा करने के लिए भी हम उनके आभारी हैं.

ये पढ़ें- पंजाब में बेअदबी पर एक और व्यक्ति की पीटकर हत्या, CM ने मामलों को चुनाव से जोड़ा

बाल दिवस हो चार साहिबजादों के नाम: इसके अलावा उन्होंने कहा कि बाल दिवस चार साहिबजादों के नाम पर रखा जाना चाहिए, क्योंकि 4 साहिबजादों देश और धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया था और वह हम सबके आदर्श एवं पूजनीय है. बाल दिवस उनके नाम पर ही मनाया जाना चाहिए. इसके अलावा देश में जो बेअदबी की घटनाएं सामने आ रही हैं सरकार इन मामलों को बेहद गंभीरता से लें और इन मामलों की जल्द से जल्द जांच करवाएं.

ये पढ़ें- सिंघु बॉर्डर हत्याकांड: मृतक लखबीर सिंह पर पुलिस ने दर्ज किया धार्मिक किताब की बेअदबी का मामला

बेअदबी की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण: हाल ही में स्वर्ण मंदिर बेअदबी मामला और कपूरथला में बअदबी के नाम पर एक व्यक्ति की हत्या की वारदातें हुई हैं, इस पर बलजीत सिंह दादूवाल (baljeet singh daduwal on sacrilege) ने प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण हैं. इन घटनाओं में सिख संगत ने आक्रोश में आकर आरोपियों की हत्या कर दी, यह भी सही नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसी घटना हो जाए तो सिख संगत को संयम से काम लेना चाहिए और आरोपियों की हत्या नहीं करनी चाहिए. ऐसे मामलों में आरोपियों के साथ पूछताछ होना बेहद जरूरी है, क्योंकि अगर पूछताछ नहीं होगी तो असली साजिशकर्ता कभी सामने नहीं आ पाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: पिछले कई दिनों में गुरुग्रंथ साहिब और अन्य पवित्र धार्मिक पुस्तकों की बेअदबी की घटनाओं में हत्या की वारदातें देखने को मिली हैं. इन मामलों को लेकर चंडीगढ़ में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGPC) के प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल (baljeet singh daduwal on sacrilege) ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ऐसी वारदातों में आरोपी की हत्या करना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन सरकार को इन मामलों की तुरंत जांच कर आरोपी को सजा देनी चाहिए.

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Haryana Sikh Gurdwara Parbandhak Committee) के प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि उन्होंने एक मांग पत्र तैयार किया है. जिसे वे जल्द ही प्रधानमंत्री को सौंपेंगे और उनसे अपील करेंगे कि इन मांगों को सरकार द्वारा जल्द से जल्द पूरा किया जाए. बलजीत सिंह ने कहा कि हमारी कई मांगे हैं जिनको लेकर हम प्रधानमंत्री जी से अपील करते हैं कि वह इन मांगों को पूरा करें.

बेअदबी की घटनाओं में हत्या की वारदात दुर्भाग्यपूर्ण, देखिए वीडियो

गुरु तेग बहादुर के नाम पर हो दिल्ली एयरपोर्ट: बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि उनकी पहली मांग है कि दिल्ली हवाई अड्डे का नाम गुरु तेग बहादुर के नाम पर रखा जाए, क्योंकि उन्होंने दिल्ली में ही अपना बलिदान दिया था और मानवता की रक्षा की थी, इसीलिए उनके सम्मान में दिल्ली हवाई अड्डे का नाम बदलकर उनके नाम पर रखना चाहिए.

ये पढ़ें- बरगाड़ी बेअदबी मामला: हाईकोर्ट से गुरमीत राम रहीम को मिली राहत

अमनी मांगों को रहने के साथ ही बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खुलवाया है, इसके लिए सभी सिख संगत उनके आभारी हैं. साथ ही उन्होंने खेती कानूनों को भी वापस लिया, इसलिए वो उनका धन्यवाद करते हैं. खासतौर पर उन्होंने गुरु नानक देव जी की जयंती के दिन इन कानूनों को वापस लिया है जो सिख समुदाय के प्रति उनके सम्मान को दर्शाता है. इस दिन कानूनों को वापस लेने की घोषणा करने के लिए भी हम उनके आभारी हैं.

ये पढ़ें- पंजाब में बेअदबी पर एक और व्यक्ति की पीटकर हत्या, CM ने मामलों को चुनाव से जोड़ा

बाल दिवस हो चार साहिबजादों के नाम: इसके अलावा उन्होंने कहा कि बाल दिवस चार साहिबजादों के नाम पर रखा जाना चाहिए, क्योंकि 4 साहिबजादों देश और धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया था और वह हम सबके आदर्श एवं पूजनीय है. बाल दिवस उनके नाम पर ही मनाया जाना चाहिए. इसके अलावा देश में जो बेअदबी की घटनाएं सामने आ रही हैं सरकार इन मामलों को बेहद गंभीरता से लें और इन मामलों की जल्द से जल्द जांच करवाएं.

ये पढ़ें- सिंघु बॉर्डर हत्याकांड: मृतक लखबीर सिंह पर पुलिस ने दर्ज किया धार्मिक किताब की बेअदबी का मामला

बेअदबी की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण: हाल ही में स्वर्ण मंदिर बेअदबी मामला और कपूरथला में बअदबी के नाम पर एक व्यक्ति की हत्या की वारदातें हुई हैं, इस पर बलजीत सिंह दादूवाल (baljeet singh daduwal on sacrilege) ने प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण हैं. इन घटनाओं में सिख संगत ने आक्रोश में आकर आरोपियों की हत्या कर दी, यह भी सही नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसी घटना हो जाए तो सिख संगत को संयम से काम लेना चाहिए और आरोपियों की हत्या नहीं करनी चाहिए. ऐसे मामलों में आरोपियों के साथ पूछताछ होना बेहद जरूरी है, क्योंकि अगर पूछताछ नहीं होगी तो असली साजिशकर्ता कभी सामने नहीं आ पाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 25, 2021, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.