चंडीगढ़: हरियाणा सरकार इस साल बड़े पैमाने पर युवाओं को सरकारी नौकरी का मौका देने की तैयारी में है. इसके लिए अलग-अलग विभागों की भर्तियां हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन, हरियाणा शॉर्ट सर्विस कमिशन के तहत निकाली जा रही हैं. इसी कड़ी में हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने विभिन्न विषयों के लिए पीजीटी की भर्ती निकली है. HPSC ने पीजीटी के तहत नोटिफिकेशन जारी कर 4476 पदों पर भर्ती निकाली हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाओं की तारीख का किया ऐलान, ऐसे मिलेगा एडमिट कार्ड
इस भर्ती का इंतजार प्रदेश के युवा काफी लंबे वक्त से कर रहे थे. जो अब इस नोटिफिकेशन के साथ खत्म हो गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जून से शुरू होगी. इसके साथ ही पीजीटी भर्ती के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई निर्धारित की गयी है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर भर सकते हैं.
इसके साथ ही उम्मीदवार वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने से पहले निर्धारित योग्यता एवं मापदंड भी देख सकते हैं. पीजीटी भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने संबंधित विषय के साथ पीजी की डिग्री प्राप्त करने के साथ ही बीएड किया हो. इसके साथ ही दसवीं, बरवाहीं, ग्रेजुएशन, एमए में उम्मीदवार ने एक विषय के रूप में हिंदी या संस्कृत विषय अवश्य पढ़ा हो. इसके साथ ही उम्मीदवार ने एचटेट लेवल तीन भी पास किया हो.
ये भी पढ़ें: Haryana Board Exam: CCTV की निगरानी में होगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा, प्रश्नपत्र पर लगाए गए क्यूआर कोड
पीजीटी भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम आयु 42 साल तय की गयी है. हरियाणा शिक्षा विभाग में पहले से कार्यरत अध्यापक को आयु सीमा में तीन साल की छूट दी गयी है. यानी वे 45 साल की आयु तक आवेदन कर सकते हैं. राज्य के तहत आने वाले अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.