ETV Bharat / state

HPPC में 156 करोड़ की सरकारी खरीद को मंजूरी, पुलिस के लिए 70 नई गाड़ियां खरीदने को मिली हरी झंडी - मुख्यमंत्री मनोहर लाल

चंडीगढ़ में हरियाणा हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में 21 एजेंडों पर फैसले लिए गए हैं. इस दौरान 156 करोड़ की सरकारी खरीद को भी HPPC मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि सरकार को नेगोशिएशन के जरिए 10 करोड़ रुपये की बचत हुई है.

HPPC meeting in Chandigarh
हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक खत्म
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 5:44 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में विभिन्न विभागों के लिए खरीद को लेकर हरियाणा निवास में गुरुवार को हरियाणा हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक हुई. यह बैठक मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई. जिसमें उनकी कैबिनेट के कुछ मंत्री भी शामिल थे. हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि वैसे तो बैठक में कई एजेंडे थे. लेकिन कुछ टेक्निकल लोगों की अनुपस्थिति की वजह से 21 एजेंडों पर फैसले लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: BJP-JJP Alliance: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान, विपक्ष पर भी लगाए ये आरोप

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि बैठक में कुल 156 करोड़ की सरकारी खरीद को HPPC ने मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि नेगोशिएशन के जरिए 10 करोड़ की सरकार को बचत हुई है. उन्होंने विभिन्न भागों की खरीद को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सिंचाई विभाग, बिजली विभाग, लैंड मैपिंग, पुलिस विभाग की 70 गाड़ियां, ट्रांसपोर्ट विभाग के लिए टायर खरीदने को मंजूरी दी गई है.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से जो दिल्ली में बीती रोज हुई पार्टी की बैठक के बारे में सवाल किया गया, तो उस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और हरियाणा से तीन तरफ से सटी हुई है. उनका आना जाना लगा रहता है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कल हुई बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा के साथ-साथ संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें: JJP Rally in Haryana: बीजेपी के बाद जेजेपी का ऐलान, 10 लोकसभा सीटों पर हर महीने होगी 2 रैली, इस दिन से होगा आगाज

सीएम मनोहर लाल ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार ने जितनी भी योजनाएं जनता को फायदा पहुंचाने के लिए बनाई है. जब विपक्ष पन योजनाओं पर सवाल उठाएगा तो उसका ही नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि कभी विपक्ष परिवार पहचान पत्र को खत्म करने की बात करता है. कभी पोर्टल को खत्म की बात करता है. कभी मेरिट सिस्टम को खत्म करने की बात करता है. वह करते रहे, लेकिन जनता उन्हें ही खत्म करेगी.

चंडीगढ़: हरियाणा में विभिन्न विभागों के लिए खरीद को लेकर हरियाणा निवास में गुरुवार को हरियाणा हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक हुई. यह बैठक मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई. जिसमें उनकी कैबिनेट के कुछ मंत्री भी शामिल थे. हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि वैसे तो बैठक में कई एजेंडे थे. लेकिन कुछ टेक्निकल लोगों की अनुपस्थिति की वजह से 21 एजेंडों पर फैसले लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: BJP-JJP Alliance: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान, विपक्ष पर भी लगाए ये आरोप

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि बैठक में कुल 156 करोड़ की सरकारी खरीद को HPPC ने मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि नेगोशिएशन के जरिए 10 करोड़ की सरकार को बचत हुई है. उन्होंने विभिन्न भागों की खरीद को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सिंचाई विभाग, बिजली विभाग, लैंड मैपिंग, पुलिस विभाग की 70 गाड़ियां, ट्रांसपोर्ट विभाग के लिए टायर खरीदने को मंजूरी दी गई है.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से जो दिल्ली में बीती रोज हुई पार्टी की बैठक के बारे में सवाल किया गया, तो उस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और हरियाणा से तीन तरफ से सटी हुई है. उनका आना जाना लगा रहता है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कल हुई बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा के साथ-साथ संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें: JJP Rally in Haryana: बीजेपी के बाद जेजेपी का ऐलान, 10 लोकसभा सीटों पर हर महीने होगी 2 रैली, इस दिन से होगा आगाज

सीएम मनोहर लाल ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार ने जितनी भी योजनाएं जनता को फायदा पहुंचाने के लिए बनाई है. जब विपक्ष पन योजनाओं पर सवाल उठाएगा तो उसका ही नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि कभी विपक्ष परिवार पहचान पत्र को खत्म करने की बात करता है. कभी पोर्टल को खत्म की बात करता है. कभी मेरिट सिस्टम को खत्म करने की बात करता है. वह करते रहे, लेकिन जनता उन्हें ही खत्म करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.