चंडीगढ़: नूंह में हुई हिंसा और आगजनी के बाद लगातार इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार पर विपक्ष निशाना साध रहा है. एक तरफ जहां इस मामले में 41 एफआईआर दर्ज की गई हैं, वहीं 116 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. 90 लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि नूंह में 8 थाने हैं. उन सभी थानों पर एक-एक आईपीएस की तैनाती की गई है.
मोनू मानेसर को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर अनिल विज ने कहा कि किसी एक अपराधी द्वारा कोई वीडियो जारी करने का मतलब यह नहीं है कि किसी का भी घर जला दिया जाए, गोलियां चलाई जाएं, किसी की गाड़ी फूंकी जाए. विज ने कहा अगर ऐसा ही होने लगे तो फिर भविष्य में सब कुछ क्रिमिनलों के हाथ में ही आ जाएगा. जिन लोगों की तरफ से भी ऐसी दलीले दी जा रही हैं वह ठीक नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- Haryana Nuh Violence: SIT करेगी नूंह हिंसा की जांच, चार जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, अब तक 116 लोग गिरफ्तार
अनिल विज ने कहा कि मोनू मानेसर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, इस केस में अगर उसकी कोई भूमिका होगी तो बख्शा नहीं जाएगा. लेकिन हम तथ्यात्मक चीजें एकत्रित कर रहे हैं. इस काम में पुलिस जुटी हुई है. विज ने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हरियाणा के गृह मंत्री ने कहा कि अभी तक इस मामले में 41 एफआईआर दर्ज की गई है. 116 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. 90 लोगों को पूछताछ के लिए डिटेन भी किया गया है.
अनिल विज ने कहा कि गृह सचिव से बात हो चुकी है, जल्द ही सोशल मीडिया पर नजर रखने वाली समिति का गठन कर देंगे. इस टीम के 3 सदस्य बनाए जाएंगे. इनके बारे में जल्द ही फैसला किया जाएगा. उन्होंने लोगों से आह्वान भी किया कि वे किसी भी ट्वीट को रिट्वीट ना करें या किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट को सर्कुलेट ना करें. क्योंकि सोशल मीडिया पर भी सरकार की पैनी नजर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- Nuh Violence: मौनू मानेसर कौन है, जिसको 5 महीने से नहीं पकड़ पा रही राजस्थान पुलिस, नूंह हिंसा में भी आया नाम
अनिल विज ने जगह-जगह हो रहे हिंदू संगठनों के प्रदर्शन को लेकर कहा कि कोई भी प्रदर्शन करे हमे एतराज नहीं है. लेकिन किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. विज ने कांग्रेसी विधायक का ट्वीट वायरल होने के सवाल पर कहा कि जिसने भी यह इंजीनियरिंग की है, जिसने भी जहर घोला है वह कोई भी हो, बड़े से बड़ा या छोटे से छोटा कोई बख्शा नहीं जाएगा. अनिल विज ने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है. प्रदेश में शांति बहाल करना जरूरी है. विपक्ष के सभी सवालों के जवाब मैं दूंगा.
ये भी पढ़ें- Haryana violence: हिंसा के बाद गुरुग्राम में दुकानों के बाहर लगे पोस्टर, लिखा- यहां पर हिंदू कारीगर काम करते हैं